score Card

400 लड़कियां गायब ..., ईसाई समुदाय के लिए जॉर्ज के बयान ने मचाई हलचल! 'केरल स्टोरी' वाला दावा

BJP नेता पीसी जॉर्ज ने हाल ही में एक कार्यक्रम में ईसाई समुदाय के माता-पिता से अपनी बेटियों की शादी 24 साल से पहले करने की अपील की. उनका कहना था कि ऐसा न करने पर लड़कियां "लव जिहाद" का शिकार हो सकती हैं. जॉर्ज ने दावा किया कि मीनाचिल तालुक में करीब 400 लड़कियां इस समस्या का शिकार हो चुकी हैं. उनके इस बयान ने विवादों को जन्म दे दिया है, और अब लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. क्या वाकई शादी की सही उम्र को लेकर जॉर्ज की बात सही है? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

Aprajita
Edited By: Aprajita

George Controversial Statement: पलायन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूंजार के पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के नेता पीसी जॉर्ज ने एक बयान दिया, जिसने विवादों का जन्म लिया है. उन्होंने ईसाई समुदाय के माता-पिता से अपील की कि वे अपनी बेटियों की शादी 24 साल की उम्र से पहले कर दें. उनका कहना है कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो बेटियां "लव जिहाद" जैसी गंभीर समस्याओं का शिकार हो सकती हैं.

क्या था जॉर्ज का बयान?

जॉर्ज ने कहा, "मीनाचिल तालुक में ही करीब 400 लड़कियां लव जिहाद का शिकार हो चुकी हैं, और इनमें से सिर्फ 41 लड़कियां ही वापस आई हैं." उनका यह बयान लोगों के बीच हड़कंप मचाने के लिए काफी था. जॉर्ज का दावा था कि लड़कियों के माता-पिता अपनी बेटियों की शादी 24 साल से पहले नहीं करते और इसके परिणामस्वरूप कई घटनाएं घटित होती हैं. उन्होंने कहा कि अगर लड़कियां 24 साल की उम्र के पहले शादी कर लें, तो वे शिक्षा भी प्राप्त कर सकती हैं और परिवार भी बना सकती हैं, जो उनकी सुरक्षा के लिए अच्छा होगा.

सवाल उठाए जॉर्ज ने

जॉर्ज ने यह भी सवाल उठाया कि क्यों ईसाई समुदाय की लड़कियों की शादी 25 और 30 साल की उम्र तक इंतजार करती है? उनका कहना था कि जब तक शादी नहीं होती, लड़कियां घर में रहती हैं और इसका परिणाम कई बार गलत होता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "अगर 25 साल की उम्र की लड़की गायब हो जाती है, तो उसके माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए कि उन्होंने उसकी शादी क्यों नहीं की."

विवाद और प्रतिक्रिया

इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में गहमागहमी बढ़ गई है. यूथ कांग्रेस मंडलम ने जॉर्ज के बयान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जबकि कुछ लोगों ने इसे भड़काऊ और सांप्रदायिक कहा है. जॉर्ज का यह बयान उस समय सामने आया जब बॉलीवुड की फिल्म द केरल स्टोरी में "लव जिहाद" और धर्म परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई थी, जिससे पहले ही केरल में विवाद पैदा हो चुका था.

क्या है लव जिहाद?

"लव जिहाद" एक ऐसा शब्द है, जिसे कुछ लोग इस आरोप के तहत इस्तेमाल करते हैं कि मुस्लिम पुरुष ईसाई और हिंदू महिलाओं को प्यार के नाम पर धर्म परिवर्तन करने के लिए फंसाते हैं. हालांकि, इस शब्द को लेकर कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं, लेकिन यह मुद्दा भारत में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

जॉर्ज का इतिहास भी विवादों से भरा

पीसी जॉर्ज का नाम पहले भी विवादों में रहा है. कुछ समय पहले उन्हें भड़काऊ भाषण देने के कारण गिरफ्तार भी किया गया था. इस तरह के बयान और उनकी राजनीति का तरीका हमेशा से ही चर्चा का विषय बना रहा है.

समाज के लिए संदेश

जॉर्ज के इस बयान ने एक बार फिर से इस मुद्दे को उठाया है कि लड़कियों की शादी की उम्र, समाज में महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा, और धर्म परिवर्तन के विषय पर क्या सोच रखी जानी चाहिए. यह मुद्दा भारतीय समाज में अब तक हल नहीं हो पाया है और अब इसे एक नई दिशा में भी देखने की जरूरत है. जॉर्ज के बयान पर चल रहे विवाद ने यह साबित कर दिया कि समाज में विवाह, धर्म और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर अब भी बडी गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए.

calender
11 March 2025, 03:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag