score Card

क्या बारिश रद्द कराएगी MI vs DC का अहम मुकाबला? दिल्ली ने मैच शिफ्ट करने की उठाई मांग

IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस अपने चरम पर है, लेकिन मुंबई में बारिश के कारण बड़ा ड्रामा खड़ा हो गया है. बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होने वाला अहम मुकाबला बारिश से रद्द हो सकता है. इसको लेकर DC के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने IPL को ईमेल भेजकर मैच को किसी दूसरे शहर में शिफ्ट करने की मांग की है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

IPL 2025: IPL 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर है, लेकिन मुंबई में मौसम का बदला मिजाज इस रोमांच पर पानी फेर सकता है. बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होने वाला मुकाबला प्लेऑफ की दौड़ के लिहाज से बेहद अहम है. लेकिन भारी बारिश की संभावना को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने IPL से इस मैच को किसी और शहर में शिफ्ट करने की अपील की है.

अगर यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. इससे MI के खाते में 15 और DC के पास 14 अंक हो जाएंगे. ऐसे में दोनों टीमों को अपने आखिरी मैच में क्वालिफाई करने के लिए जीत दर्ज करनी होगी. इस बीच मुंबई के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है.

पार्थ जिंदल ने IPL को लिखा मेल

मंगलवार को ESPNcricinfo के मुताबिक पार्थ जिंदल ने IPL को एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्होंने लिखा, "मुंबई में बारिश की भारी आशंका है और इस बात की पूरी संभावना है कि मैच धुल जाएगा. जैसे RCB और SRH के बीच 23 मई का मुकाबला बेंगलुरु से लखनऊ शिफ्ट किया गया, ठीक उसी तरह इस मैच को भी किसी और जगह पर ले जाना लीग की निष्पक्षता और निरंतरता के लिए जरूरी है. हमें पिछले छह दिनों से यह पता है कि 21 तारीख को मुंबई में भारी बारिश की संभावना है."

IPL पहले भी कर चुका है मैच शिफ्ट

IPL ने मंगलवार को ही खराब मौसम के कारण RCB बनाम SRH का मैच बेंगलुरु से लखनऊ शिफ्ट कर दिया था. ऐसे में पार्थ जिंदल का तर्क है कि अगर एक शहर में बारिश के चलते मैच शिफ्ट हो सकता है, तो मुंबई के इस मुकाबले के लिए भी यही नीति अपनाई जानी चाहिए.

प्लेऑफ की लड़ाई में बड़ा उलटफेर संभव

यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए एक तरह से वर्चुअल क्वार्टरफाइनल जैसा है. अगर मुंबई इंडियंस जीत जाती है तो वो सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स जीतती है तो प्लेऑफ की लड़ाई आखिरी लीग मैच तक खिंच जाएगी, जहां दोनों टीमों का सामना पंजाब किंग्स से होना है. लेकिन अगर मैच बारिश के कारण रद्द होता है, तो दोनों टीमों को क्वालिफिकेशन के लिए आखिरी मैच में जीतना ही होगा.

KKR ने भी IPL से जताई थी नाराजगी

इस पूरे विवाद के बीच एक और बड़ी बात सामने आई है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सीईओ वेंकी मैसूर ने भी IPL को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा कि IPL के रेन रूल में बदलाव उन्हें प्रभावित करता है. IPL के रिस्टार्ट के बाद पहला मैच RCB और KKR के बीच बेंगलुरु में बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिससे KKR की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गईं. बाद में IPL ने रेन रूल में अतिरिक्त 120 मिनट जोड़ने की घोषणा की.

Topics

calender
21 May 2025, 11:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag