"राजा रघुवंशी से शादी करूंगी, लेकिन...", सोनम ने शादी से पहले मां को दी थी धमकी

Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पत्नी सोनम रघुवंशी ने शादी से पहले ही अपनी मां को धमकी दी थी कि अगर उसे जबरन शादी के लिए मजबूर किया गया तो उसके गंभीर परिणाम होंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sonam Raghuvanshi: इंदौर की सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की शादी के कुछ दिन बाद जो कुछ भी सामने आया, उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. जिस रिश्ते की शुरुआत वैवाहिक बंधन से हुई, वह अंत हुआ खून और साजिश की एक भयानक कहानी से. पुलिस जांच में सामने आया कि शादी से पहले सोनम ने अपनी मां को चेतावनी दी थी कि अगर उसे जबरन राजा से शादी करने के लिए मजबूर किया गया, तो परिणाम भुगतने होंगे. कुछ ही दिन बाद, राजा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अब इस हत्या के पीछे सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य की भूमिका सामने आ चुकी है.

मीडिया रिपोर्ट्स और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन ने अपने बयान में कहा कि सोनम रघुवंशी पहले से ही राज कुशवाहा से प्रेम करती थी. राज उनके पारिवारिक व्यापार में कर्मचारी के रूप में काम करता था. सोनम ने अपनी मां को इस रिश्ते के बारे में बताया था, लेकिन मां ने इस रिश्ते का विरोध किया और समाज के भीतर शादी करने के लिए दबाव डाला.

शादी से पहले सोनम ने दी थी धमकी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, "विपिन ने बताया कि सोनम ने साफ कहा था कि वह राजा से शादी नहीं करना चाहती. लेकिन मां के दबाव में उसने समझौता किया और शादी के लिए तैयार हो गई. साथ ही उसने चेतावनी दी कि 'जो मैं कह रही हूं वो कर के दिखाऊंगी, आप सबको इसके नतीजे भुगतने होंगे'. किसी ने सोचा भी नहीं था कि वो राजा की जान ले लेगी."

शादी के कुछ दिन बाद ही मारा गया राजा

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद वे दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए. 23 मई को, नोंग्रियाट गांव के एक होमस्टे से चेकआउट करने के बाद वे लापता हो गए. 2 जून को राजा का शव 20 किलोमीटर दूर एक इलाके में बरामद हुआ.

शुरुआत में मामला लापता जोड़े का था, लेकिन बाद में जांच ने एक दिल दहला देने वाली साजिश का पर्दाफाश किया. पुलिस के अनुसार, सोनम ने ही अपने पति राजा की हत्या करवाई और फिर खुद गायब हो गई.

हत्या के बाद प्रेमी के साथ होटल में रही सोनम

विपिन ने पुलिस को बताया कि राजा की हत्या के बाद सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ होटल में रही. इसके बाद वह मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित अपने घर लौट गई और वहां दो दिन तक छिपी रही.

हत्या के लिए रखे गए थे सुपारी किलर

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोनम ने पति की हत्या के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी दी थी. हालाँकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि सुपारी किलरों ने बेंगलुरु में नवविवाहित जोड़े से मुलाकात की थी, और वहीं से वे पूर्वोत्तर की ओर रवाना हुए.

उत्तर प्रदेश में जाकर किया सरेंडर

हत्या के बाद फरार चल रही सोनम आखिरकार रविवार रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. इससे पहले पुलिस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों से आरोपी आकाश राजपूत (19), विशाल सिंह चौहान (22) और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया. मुख्य साजिशकर्ता राज को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस का कहना है कि सोनम अपने प्रेमी राज के साथ जिंदगी बिताना चाहती थी, लेकिन पारिवारिक दबाव में उसने राजा से शादी कर ली. इसी वजह से उसने यह खौफनाक साजिश रची और राजा की हत्या करवा दी.

calender
11 June 2025, 10:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag