score Card

खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना नदी, दिल्ली के घरों में घुसा बाढ़ का पानी, ताजा हुईं 2023 की यादें

दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. यातायात बाधित हुआ है, स्कूल बंद हैं, और उड़ानों में भी रुकावट आई है. प्रशासन अलर्ट पर है और लोगों से संयम बरतने की अपील की गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Delhi NCR rain: दिल्ली-एनसीआर में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. सोमवार सुबह यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, जिससे दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. खासकर दिल्ली और गुरुग्राम सीमा पर सड़कों पर पानी भरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

नदी के किनारे बसे लोगों को किया गया सतर्क

दिल्ली प्रशासन ने यमुना के किनारे रह रहे नागरिकों को सतर्क करते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. अधिकारियों का कहना है कि जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, इसलिए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह कदम जरूरी है. सोमवार को यमुनानगर जिले स्थित हथिनीकुंड बैराज के गेट खोल दिए गए, जिससे नदी में और अधिक पानी आ गया.

स्कूल बंद, सड़कों पर भारी जाम

प्रभावित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर मंगलवार को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 7 से 8 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. लोग घंटों तक फंसे रहे, जिससे दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हरियाणा सरकार ने सभी फील्ड अधिकारियों को 5 सितंबर तक अपने मुख्यालय में रहने और हालात पर नजर रखने का निर्देश दिया है.

यातायात पर रोक और उड़ानों में बाधा

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार को आदेश जारी किया कि यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण पुराने रेलवे पुल पर मंगलवार शाम 5 बजे से सभी प्रकार के यातायात को बंद कर दिया जाएगा. साथ ही, राजधानी में जलभराव और दृश्यता कम होने के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. एयरलाइनों ने यात्रियों को आवश्यक परामर्श जारी किया है.

मुख्यमंत्री की अपील: घबराएं नहीं

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यमुना का बाढ़ क्षेत्र में फैलना प्राकृतिक प्रक्रिया है और नदी की पारिस्थितिकी प्रणाली का हिस्सा है. सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है और हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने 2 से 4 सितंबर तक दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. इसके अनुसार, अगले कुछ दिन और भी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं.

2023 की बाढ़ की यादें ताजा

2023 में दिल्ली को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ा था, जब मूसलाधार बारिश के कारण 25,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा था. मौजूदा स्थिति ने एक बार फिर राजधानी को उसी संकट की ओर धकेल दिया है, हालांकि प्रशासन सतर्कता बरत रहा है.

calender
02 September 2025, 02:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag