score Card

यमुना की लहरों से हाहाकार, दिल्ली के घरों में घुसा पानी, गुरुग्राम में स्कूल-ऑफिस बंद, जानें आज के मौसम का ताजा अपडेट

सोमवार को दिल्ली-नोएडा, गुरुग्राम, हरियाणा और पंजाब में झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में भी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार के लिए भी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Today Weather Update: सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. सड़कों पर जलभराव, जगह-जगह ट्रैफिक जाम से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के बाद प्रशासन ने गुरुग्राम में 2 सितंबर को सभी स्कूलों को ऑनलाइन चलाने का आदेश दिए गए हैं. वहीं कॉरपोरेट दफ्तरों और निजी संस्थानों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है. चंडीगढ़ प्रशासन ने भी मंगलवार को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है.

दिल्ली में बाढ़ का कहर

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार कर गया है और बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि शाम तक नदी का स्तर 206.50 मीटर तक पहुंच सकता है. जिससे शहर में हलचल मच गई है. यमुना नदी के तटों के टूट जाने से आसपास की बस्तियों में पानी भर गया है. पानी के रिहायशी इलाकों में घुसने से लोग घर छोड़कर शिविरों पर ठिकाना बना रहे हैं 
 

गुरुग्राम में भारी बारिश और प्रशासन की तैयारी

गुरुग्राम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सोमवार को बताया कि दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे के बीच 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग ने 2 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिरहौल बॉर्डर से मानेसर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं.

वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेज  के आदेश

प्रशासन ने कॉरपोरेट दफ्तरों और निजी संस्थानों को कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने को कहा है. सभी स्कूलों को मंगलवार को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए गए हैं.

मौसम विभाग का अनुमान और आसपास जलभराव से बिगड़ी स्थिति

वजीराबाद इलाके में 85 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. जिसके कारण कई जगह जलभराव और जाम की स्थिति बनी रही. पालम एयरपोर्ट पर दृश्यता घटकर 800 मीटर तक रह गई. निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि यह बारिश मानसून और असामान्य रूप से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रह सकता है. लगातार बारिश के चलते यमुना और अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. 

पंजाब और चंडीगढ़ में बाढ़ जैसे हालात

चंडीगढ़ में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं. प्रशासन ने मंगलवार को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया. पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर और होशियारपुर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. होशियारपुर जिले के गढ़शंकर और आसपास के गांवों में पानी घरों तक पहुंच गया. गढ़शंकर के एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि प्रभावित परिवारों को खाने-पीने और अन्य जरूरी सुविधाएं गुरुद्वारों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं.

हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से बढ़ा खतरा

हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश से पंजाब-हरियाणा की स्थिति और बिगड़ गई है. सतलुज, व्यास और रावी नदियां उफान पर हैं. हथिनीकुंड बैराज के कई गेट खोल दिए गए हैं ताकि यमुना पर दबाव कम किया जा सके. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर जाएं और अनावश्यक बाहर न निकलें.

calender
02 September 2025, 08:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag