score Card

दिग्गज पत्रकार का दावा, 2021 में हटाए जाने वाले थे योगी, एक तस्वीर ने बदला पूरा समीकरण

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार ने अपनी किताब में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि भाजपा ने योगी को राज्य के मुख्यमंत्री पद से हटाने का लगभग फैसला कर लिया था लेकिन अंतिम समय में कुछ ऐसा हुआ कि तस्वीर बदल गई. इस बीच नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की एक ऐसी तस्वीर आई थी जो चर्चा का विषय बन गई थी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

2024 चुनाव के नतीजे आने के बाद काफी कुछ अलग देखने को मिल रहा है. RSS की तरफ से लगातार भाजपा पर निशाने साधे जा रहे हैं. जिसको लेकर कहा जा रहा है कि भाजपा और RSS के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर यह आ रही है कि भाजपा आलाकमान ने उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाने का पूरा प्लान बना लिया था. यहां तक कि एक वक्त ऐसा आ गया था कि लगभग यह तय हो चुका था कि योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से हटाना है. चुनाव के दौरान भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात का जिक्र किया था. हालांकि उनका कहना था कि ये लोग योगी जी को शिवराज सिंह चौहान की तरह हटा देंगे और जब मोदी 75 वर्ष के हो जाएंगे तो अमित शाह देश को देश का प्रधानमंत्री बनाया जाएगा.

BJP-RSS में हुई कई दौर की मीटिंग

योगी आदित्यनाथ को 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले हटाए जाने की का दावा हम बल्कि इंडियन एक्स्प्रेस के दिग्गज पत्रकार श्यामलाल यादव ने अपनी किताब, “At The Heart Of Power: The Chief Ministers of Uttar Pradesh” में किया है. किताब में कहा गया है कि 2021 में जब योगी आदित्यनाथ को सत्ता संभाले हुए साढ़े चार वर्ष हो चुके थे और राज्य के विधानसभा चुनावों में कुछ ही महीने बाकी बचे हुए थे, तो योगी जी पर संक्ट आ गया था. इस बीच लखनऊ और दिल्ली के भाजपा-RSS नेताओं के बीच कई दौर की बात हुई थी. जिसमें एक समय पर तो लगभग यह तय हो गया था कि योगी आदित्यनाथ को सूबे की सत्ता से हटाया जाएगा.

नवंबर में बदल गया समीकरण

किताब में कहा गया कि इससे पहले के योगी आदित्यनाथ को उनकी गद्दी से हटाया जाता तो भाजपा आला कमान को इस बात का एहसास हो गया था कि उन्हें आने वाले चुनावों में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. इसके बाद नवंबर 2021 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56वें डीजीपी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखा हुआ था और वो टहल रहे थे. जिसके बाद सभी को यह अंदाजा हो गया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नतृत्व में 2022 विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.

क्यों हटाए जा रहे थे योगी?

वीडियो में बताया गया है कि किताब में किसी भी तरह के स्पष्ट कारण तो नहीं बताए गए लेकिन चैप्टर को पढ़ने के बाद अंदाजा होता है कि योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के बीच मतभेद होने के साथ-साथ ब्यूरोक्रेसी का दबदबा. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ पर ब्राह्मण विरोधी होने के भी आरोप लगे थे. इसके अलावा भर्तियों में आरक्षण की अवहेलना, भर्तियों में हो रही देरी और पेपर लीक जैसे मुद्दे भी योगी आदित्यनाथ के लिए मुसीबत बन रहे थे.

calender
15 June 2024, 09:43 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag