score Card

G7 सम्मेलन में मोदी-मेलोनी की मुलाकात, कहा: 'आप सबसे बेहतर हैं'

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉर्जिया मेलोनी एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए और हालचाल पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कनाडा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से महत्वपूर्ण मुलाकात हुई, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही. एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दोनों नेता एक-दूसरे से अभिवादन करते और बातचीत करते दिखाई दिए. इस बातचीत के दौरान मेलोनी ने पीएम मोदी की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सबसे बेहतरीन हैं और मैं आप जैसा बनने की कोशिश कर रही हूं. इस मुलाकात ने भारत और इटली के बीच बढ़ते हुए संबंधों को भी दर्शाया.

भारत और इटली की दोस्ती और मजबूत

मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी संवाद किया. पीएम मोदी ने लिखा कि भारत और इटली की दोस्ती और मजबूत होगी, जिससे हमारे दोनों देशों के लोगों को कई फायदे होंगे. यह संवाद दोनों देशों के बीच सहयोग की एक नई और सकारात्मक दिशा की ओर इशारा करता है.

प्रधानमंत्री मोदी इस समय कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन 2025 में भाग ले रहे हैं. सम्मेलन के पहले दिन उन्होंने कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से भी मुलाकात की. कार्नी ने मीडिया को बताया कि भारत की उपस्थिति इस मंच पर उसकी आर्थिक ताकत, तकनीकी प्रगति और वैश्विक नेतृत्व की भूमिका को दर्शाती है.

पीएम मोदी का लगातार छठा जी7 सम्मेलन

यह पीएम मोदी का लगातार छठा जी7 सम्मेलन है और साथ ही कनाडा की यह उनकी पहली यात्रा है, जो उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है. इससे पहले वे साइप्रस गए थे, जहां उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकरिओस III’ से सम्मानित किया गया. कनाडा के बाद उनकी अगली यात्रा क्रोएशिया की ओर है.

मोदी और मेलोनी की यह मुलाकात भारत और इटली के बीच गहरे कूटनीतिक संबंधों और सहयोग को दर्शाती है. दोनों नेताओं के बीच की इस गर्मजोशी ने वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा को और बढ़ाया है, जो भविष्य में दोनों देशों के लोगों के लिए नए अवसर पैदा करेगी.

calender
18 June 2025, 05:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag