score Card

'80 फाइटर जेट से किया हमला', शहबाज शरीफ का कबूलनामा, PAK संसद में गूंजा भारत का नाम

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान व PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की पुष्टि की और नागरिकों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने भारत पर जल्दबाजी में कार्रवाई का आरोप लगाया और शांति की पेशकश ठुकराने की बात कही. भारत की इस कार्रवाई ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर घेर लिया और उसकी छवि कमजोर की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया. इस सैन्य अभियान के अंतर्गत भारतीय वायुसेना ने अत्याधुनिक फाइटर जेट्स की मदद से कुल नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. भारत की इस निर्णायक कार्रवाई ने पाकिस्तान की नींव हिला दी, जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को देश को संबोधित करना पड़ा.

शहबाज शरीफ ने स्वीकारा नुकसान

अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में शहबाज शरीफ ने पहली बार भारत की एयर स्ट्राइक से हुए नुकसान की बात स्वीकारी. उन्होंने कहा, “हमें रातभर पल-पल की जानकारी मिल रही थी. भारत ने पूरी तैयारी के साथ हमला किया और 80 लड़ाकू विमानों से छह अहम ठिकानों को निशाना बनाया.” उन्होंने इस कार्रवाई को रात के अंधेरे में ‘दुश्मन’ का हमला बताया, लेकिन यह भी माना कि पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है.

नागरिकों की मौत पर जताया दुख, सेना की तारीफ

शहबाज शरीफ ने इस हमले में नागरिकों, विशेषकर बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे.” इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने ‘मुंहतोड़ जवाब’ देने की कोशिश की और देश की रक्षा में तत्पर रही. हालाँकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पाकिस्तान की ओर से कोई ठोस जवाबी कार्रवाई हुई या नहीं.

भारत पर लगाया ‘जल्दबाजी’ में कार्रवाई का आरोप

शहबाज शरीफ ने कहा कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद भारतीय मीडिया और सरकार ने पाकिस्तान को दोषी ठहराना शुरू कर दिया. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान का इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है और भारत ने बिना किसी ठोस प्रमाण के कार्रवाई की.

'भारत ने हमारी शांति की पेशकश ठुकराई'

शरीफ ने कहा कि उन्होंने खुद तुर्की की यात्रा के दौरान इस मामले को गंभीरता से लिया और कई देशों से संपर्क साधा. पाकिस्तान ने भारत को सहयोग की पेशकश भी की थी, लेकिन भारत ने इसे अस्वीकार कर दिया. उनके अनुसार, पाकिस्तान वार्ता और जांच के लिए तैयार था, लेकिन भारत ने सैन्य विकल्प को चुना.

पाकिस्तानी संसद में दी गीदड़भभकी

शहबाज शरीफ ने संसद में बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान की सेना 24 घंटे चौकस है और किसी भी उकसावे का जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का जवाब मुंहतोड़ होगा.

सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया

एयर स्ट्राइक के तुरंत बाद, पीएम शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भारत ने ‘कायरतापूर्ण हमला’ किया है. उन्होंने यह भी लिखा कि पाकिस्तान को अपनी रक्षा करने और जवाब देने का पूरा अधिकार है और “वह जवाब दिया जा रहा है.” शरीफ ने यह भी कहा कि देश की सेना और आम जनता इस समय एकजुट हैं.

भारत की रणनीति सफल

भारत द्वारा उठाए गए इस कदम से यह संदेश गया है कि आतंकवाद के खिलाफ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. पाकिस्तान की स्वीकारोक्ति और बौखलाहट ने भारत की कार्रवाई की सटीकता और रणनीतिक सफलता को रेखांकित किया है.

calender
07 May 2025, 08:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag