'हमला होने से पहले ही आई तबाही', भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल से किया एयरबेस पर हमला, PAK पीएम शहबाज शरीफ का बड़ा कबूलनामा
पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वीकार किया कि 9-10 मई की रात भारत के ब्रह्मोस मिसाइल हमले ने पाकिस्तान की सेना को चौंका दिया. पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई से पहले ही भारत ने रावलपिंडी समेत 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बना लिया. शरीफ ने बताया कि सेना सुबह हमले की योजना बना रही थी, लेकिन भारत ने पहले ही आक्रमण कर दिया. यह कार्रवाई पाकिस्तान के नागरिक क्षेत्रों पर ड्रोन हमलों के जवाब में की गई थी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर यह खुलासा किया कि 9-10 मई की रात भारत द्वारा किए गए ब्रह्मोस मिसाइल हमले ने पाकिस्तान की सेना को पूरी तरह से चौंका दिया. यह बयान उन्होंने अजरबैजान के लाचिन शहर में दिए, जहां वह उन कुछ देशों में से एक की मेज़बानी में बोल रहे थे जो पाकिस्तान का समर्थन करते हैं.
फज्र की नमाज के बाद था पलटवार का प्लान
अपने संबोधन में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना, जिसकी कमान जनरल असीम मुनीर के पास थी, ने भारत को जवाब देने के लिए 10 मई की सुबह की नमाज के बाद सैन्य कार्रवाई की योजना बनाई थी. लेकिन इससे पहले ही भारत ने लंबी दूरी की ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों के ज़रिए पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में हमला कर दिया. शरीफ ने बताया कि उन्हें इस हमले की जानकारी खुद असीम मुनीर ने दी, जिन्हें अब फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया जा चुका है.
हमला होने से पहले ही आई तबाही
शरीफ ने अपने भाषण में कहा, “9 और 10 मई की रात हमने भारत की आक्रामकता का जवाब सोच-समझकर देने का निर्णय लिया. हमारी सेना सुबह 4:30 बजे फज्र की नमाज के बाद कार्रवाई के लिए तैयार थी. लेकिन उसके पहले ही भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों से हमला कर दिया और रावलपिंडी सहित कई प्रांतों में तबाही मचा दी.”
11 सैन्य ठिकानों को बनाया गया निशाना
भारत की ओर से किए गए इन जवाबी हमलों में रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस को मुख्य रूप से निशाना बनाया गया था. यह उन 11 प्रमुख सैन्य ठिकानों में शामिल था, जिन्हें भारत ने पाकिस्तान द्वारा नागरिक क्षेत्रों पर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के बदले में निशाना बनाया.
इन हमलों में रफीकी, मुरीद, रहीम यार खान, सुक्कुर, चुनियन जैसे अन्य सैन्य केंद्र भी शामिल थे. इसके अलावा स्कर्दू, भोलारी, जैकोबाबाद और सरगोधा जैसे हवाई अड्डों को भी गंभीर क्षति पहुँची. इन हमलों ने पाकिस्तान की सैन्य संरचना को स्पष्ट रूप से झकझोर कर रख दिया.
भारत की रणनीति
भारत का यह जवाबी हमला एक सुनियोजित और निर्णायक रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है, जो पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हो रही गतिविधियों के जवाब में किया गया. पाकिस्तान की ओर से अभी तक कोई प्रत्यक्ष सैन्य प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन शरीफ के इस बयान से यह स्पष्ट है कि भारत की कार्रवाई ने उन्हें रणनीतिक रूप से मात दी.


