score Card

'मैं अमेरिकी हूं...', ट्रंप की 'साउथ अफ्रीका वापस लौटने' की धमकी पर एलन मस्क का करारा जवाब

अमेरिका में इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी को लेकर एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने आ गए हैं, जहां मस्क ने नई पार्टी बनाने की चेतावनी दी और ट्रंप ने मस्क को साउथ अफ्रीका लौटने तक कह डाला.

अमेरिका में इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी को लेकर टेस्ला प्रमुख एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ उतर आए हैं. एलन मस्क ने ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की आलोचना करते हुए चेतावनी दी है कि अगर ये बिल पास हुआ तो वे एक नई 'अमेरिका पार्टी' लॉन्च करेंगे. जवाब में ट्रंप ने मस्क पर तंज कसते हुए कहा कि अगर अमेरिका में सब्सिडी नहीं मिलेगी, तो मस्क को 'साउथ अफ्रीका वापस लौटना पड़ेगा.'

इस तीखी बहस ने ना सिर्फ अमेरिका की राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, बल्कि मस्क और ट्रंप के रिश्तों में भी दरार ला दी है. कभी ट्रंप के करीबी माने जाने वाले एलन मस्क ने अब EV सब्सिडी पर ट्रंप प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है.

एलन मस्क ने उठाया सब्सिडी हटाने का मुद्दा

एलन मस्क ने कहा कि अगर सरकार में हिम्मत है तो सब्सिडी हटा कर दिखाए, टेस्ला पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. उल्टा हमें फायदा होगा. उन्होंने कानून निर्माताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि जिन नेताओं ने खर्च कम करने का वादा किया था और अब इस ऐतिहासिक कर्ज़ बढ़ाने वाले बिल पर वोट कर रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. अगली बार उनका चेहरा चुनावी पोस्टर पर होगा.

'बिना सब्सिडी मस्क को साउथ अफ्रीका जाना होगा'- ट्रंप 

डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि EV सब्सिडी का फायदा उठाने वाला सबसे बड़ा इंसान एलन मस्क है. उसे इतिहास में सबसे ज्यादा सब्सिडी मिली है. अगर सब्सिडी हटा ली जाए तो उसे अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी और साउथ अफ्रीका लौटना होगा. ये पहली बार है जब ट्रंप ने एलन मस्क के दक्षिण अफ्रीकी मूल को सार्वजनिक तौर पर निशाना बनाया है.

मस्क और ट्रंप की दरार का पुराना इतिहास

दोनों के बीच तनाव की शुरुआत मई में उस वक्त हुई थी जब मस्क ने $5 ट्रिलियन टैक्स और स्पेंडिंग बिल को घिनौना और घोटाला करार दिया था. इसके बाद ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एलन मस्क को बिल की जानकारी पहले से थी, जिस पर मस्क ने उन्हें 'झूठा' कहा और कहा कि ये बिल अमेरिका का कर्ज़ बढ़ा देगा. टकराव बढ़ते-बढ़ते इस स्तर तक पहुंचा कि ट्रंप ने एलन मस्क से रिश्ते तोड़ने की बात कह दी. एलन मस्क ने ये भी आरोप लगाया था कि ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन की फाइलों में है, हालांकि बाद में उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दी. ट्रंप ने धमकी दी कि अगर मस्क डेमोक्रेट्स को फंडिंग करेंगे, तो उन्हें 'नतीजे भुगतने होंगे.'

इन तल्ख बयानों के बीच बाद में एक सुलह की कोशिश भी देखने को मिली. मस्क ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी, जिसके बाद ट्रंप ने कहा कि मेरी मस्क से कोई व्यक्तिगत नाराजगी नहीं है. हालांकि, दोनों के बीच अब पहले जैसा रिश्ता नहीं रहा.

calender
01 July 2025, 04:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag