'मैं अमेरिका के सपने को जी रहा हूं...', हाथ में भगवद गीता लेकर काश पटेल ने ली FBI डायरेक्टर की शपथ, अब हो रही चर्चा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद पटेल की प्रशंसा की और कहा कि वे अब तक के सर्वश्रेष्ठ एफबीआई निदेशक के रूप में जाने जाएंगे. ट्रंप ने कहा कि मैं काश पटेल से प्यार करता हूं और उन्हें इस पद पर बिठाना चाहता हूं, इसका एक कारण यह है कि एजेंटों के मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. वे अब तक के सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति के रूप में जाने जाएंगे.

भारतीय मूल के काश पटेल ने शुक्रवार को एफबीआई के डायरेक्टर के रूप में शपथ ली. वह अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी के 9वें डायरेक्टर बने. काश पटेल का शपथग्रहण अमेरिका समेत भारत में भी चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, जब वह शपथ लेने पहुंचे तो उनके हाथ में भगवद गीता थी. उन्होंने शपथ लेने के दौरान भगवद गीता को हाथ में रखा फिर शपथ ली. उनका ये अंदाज अब लोगों को पसंद आ रहा है.
व्हाइट हाउस में आइजनहावर कार्यकारी कार्यालय भवन (ईईओबी) में भारतीय संधि कक्ष में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने उन्हें शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद पटेल ने अमेरिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति कहीं और असंभव थी क्योंकि वह पहली पीढ़ी के भारतीय हैं. उन्होंने सुनिश्चित किया कि एफबीआई के भीतर और बाहर जवाबदेही होगी.
ट्रंप ने की काश पटेल की तारीफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि वे अब तक के सर्वश्रेष्ठ एफबीआई निदेशक के रूप में जाने जाएंगे. ट्रंप ने कहा कि मैं काश पटेल से प्यार करता हूं और उन्हें इस पद पर बिठाना चाहता हूं, इसका एक कारण यह है कि एजेंटों के मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. वे अब तक के सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति के रूप में जाने जाएंगे.
ट्रंप ने आगे कहा कि पता चला कि उन्हें स्वीकृति मिलना बहुत आसान था. वे एक सख्त और मजबूत व्यक्ति हैं. उनकी अपनी राय है. ट्रे गौडी ने एक अविश्वसनीय बयान दिया और कहा कि काश एक अविश्वसनीय व्यक्ति हैं और लोगों को इसका एहसास नहीं है. जब उन्होंने ऐसा कहा, तो कोई संदेह नहीं रह गया. यह एक ऐसे व्यक्ति द्वारा दिया गया बड़ा बयान था जिसका सम्मान किया जाता है और जो उदारवादी पक्ष में है.
काश पटेल को मिले इतने वोट
रिपोर्ट के अनुसार, जबकि नामांकन को अलास्का की रिपब्लिकन सीनेटर लिसा मुर्कोव्स्की और मेन की सुसान कोलिन्स से विरोध का सामना करना पड़ा, पटेल को रिपब्लिकन पार्टी के बाकी लोगों से समर्थन मिला, जिसमें सीनेट अल्पसंख्यक नेता मिच मैककोनेल भी शामिल थे, जिन्होंने पहले ट्रंप के अन्य उम्मीदवारों का विरोध किया था. काश पटेल ने को 51 वोट मिले, जबकि विरोध में 49 वोट पड़े.


