'मैं सड़क पर इंतजार कर रहा हूं', न्यूयॉर्क पुलिस ने फ्रांस के राष्ट्रपति का रोका काफिला तो मैक्रों ने ट्रंप को लगाया फोन, वीडियो Viral
Macron motorcade stopped: न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का काफिला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा वजह से रोक दिया गया. मैक्रों फुटपाथ पर इंतजार करते दिखे और राहगीरों से मिले. पुलिस ने माफी मांगी, जबकि मैक्रों ने सहज रवैया दिखाया. ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार यूएनजीए को संबोधित करेंगे.

Macron motorcade stopped: न्यूयॉर्क शहर में उस समय एक अजीबोगरी दृश्य देखने को मिला जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का काफिला पुलिस द्वारा रोक दिया गया. यह घटना संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के उच्च-स्तरीय सत्र के दौरान हुई. यातायात रोकने की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला था, जिसके चलते मैक्रों और उनके प्रतिनिधिमंडल को सड़क किनारे इंतज़ार करना पड़ा.
ट्रंप के काफिले की वजह से ठप हुआ यातायात
संयुक्त राष्ट्र महासभा के समय न्यूयॉर्क में सुरक्षा इंतजाम बेहद सख्त रहते हैं. जब भी अमेरिकी राष्ट्रपति यूएन मुख्यालय की ओर बढ़ते हैं, आसपास की कई सड़कों पर यातायात पूरी तरह रोक दिया जाता है. यही कारण रहा कि मैक्रों का काफिला भी आगे नहीं बढ़ सका और उन्हें सुरक्षा कारणों से रोका गया.
पुलिस अधिकारी की माफी
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि मैक्रों और उनका दल फुटपाथ पर खड़े हैं. इस दौरान एक न्यूयॉर्क पुलिस अधिकारी राष्ट्रपति मैक्रों से माफी मांगते हुए कहता है,“मुझे खेद है राष्ट्रपति जी, लेकिन अभी सब कुछ रोक दिया गया है. एक काफिला गुजर रहा है, इसलिए आप फिलहाल आगे नहीं जा सकते.”
French President Emmanuel Macron was stopped by police in NYC last night after roads were blocked for Donald Trump’s motorcade. He called Trump and said: “Guess what, I’m waiting in the street because everything is closed for you.” Macron had to walk 30 minutes through pic.twitter.com/QdVYZfOSS2
— RAGHUWANSHI 🚩 (@Ranjeetraghu_) September 23, 2025
इस पर मैक्रों ने हंसते हुए जवाब दिया और सड़क पार की ओर इशारा करते हुए कहा, “अगर आपको नज़र नहीं आ रहा है तो मुझे पार करने दीजिए. अंदाज़ा लगाइए, मैं सड़क पर खड़ा हूं क्योंकि आपके लिए सब कुछ रुका हुआ है.” वह इस दौरान फोन पर भी बात करते दिखाई दिए, और कयास लगाया जा रहा है कि यह बातचीत ट्रंप से हो रही थी.
मैक्रों की जनता से मुलाकात
रुकावट के दौरान मैक्रों ने समय का सदुपयोग किया. उन्हें राहगीरों से मिलते और तस्वीरें खिंचवाते भी देखा गया. यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत जेरोम बोनाफोंट ने इन पलों को कैमरे में कैद किया. मैक्रों का यह सहज व्यवहार सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आया.
सुरक्षा कारणों से कड़े इंतजाम
सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के तहत यूएन मुख्यालय के आस-पास यातायात फ्रीज कर दिया जाता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है, ताकि राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न हो. हालांकि, इस बार इसका असर फ्रांस के राष्ट्रपति के काफिले पर भी पड़ा.
ट्रंप की यूएनजीए में एंट्री
डोनाल्ड ट्रंप सोमवार शाम न्यूयॉर्क पहुंचे. वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में शामिल हो रहे हैं. मंगलवार सुबह उनका संबोधन निर्धारित है, जो उनके दूसरे कार्यकाल में यूएनजीए की आम बहस के दौरान पहला भाषण होगा. उम्मीद है कि ट्रंप अपने संबोधन में वैश्विक मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाएंगे.


