score Card

'अबकी बार बहुत क्रूर होंगे', पाकिस्तान ने दी खुली धमकी

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर के मुद्दे पर भारत को धमकी दी है. पाक सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि अगर भारत ने सीजफायर तोड़ा, तो इस बार जवाब बेहद क्रूर और सख्त होगा. इससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. इसके बाद पाकिस्तान ने आक्रामक रवैया अपनाया और दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया.

इस बीच पाकिस्तान के सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को धमकी दी है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर भारत ने सीजफायर का उल्लंघन किया, तो पाकिस्तान की तरफ से जवाब बहुत क्रूर होगा.

पाकिस्तान की धमकी

उन्होंने यह भी कहा कि, "भारत कश्मीर में क्या करना चाहता है, यह अमेरिका जैसे देश भी जानते हैं. सबसे पहले कश्मीर का मुद्दा सुलझना चाहिए, जो बंटवारे के समय से लंबित है. यह मसला वहां के लोगों और संयुक्त राष्ट्र के फैसले के अनुसार हल होना चाहिए."

सीमा पर चेतावनी

चौधरी ने साफ कहा कि, "जो भी हमारी सीमा में घुसेगा और पाकिस्तान की अखंडता के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा." इससे पहले भी पाकिस्तान के कई सैन्य अधिकारी और नेता भारत को युद्ध और परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं.

भारत का कड़ा जवाब

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी हमलों का जवाब दिया और कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. पाकिस्तान ने इसके बाद भारत पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने हर कोशिश को नाकाम कर दिया. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ, जिसे उसने खुद भी माना. इसके बावजूद पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें जारी रहीं, लेकिन भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकियों को ढेर कर दिया.

calender
16 May 2025, 07:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag