पंजाब प्रांत में तूफान और भारी बारिश का कहर, 20 की मौत, 150 से अधिक घायल
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तेज़ तूफान और मूसलधार बारिश से 20 लोगों की जान चली गई. वहीं, 150 से अधिक लोग घायल हो गए.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार शाम आए तेज़ तूफान और मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई. अधिकारियों के अनुसार, इस आपदा में अब तक कम से कम 20 लोगों की जान चली गई है, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं. तेज हवाओं और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, जिससे बिजली आपूर्ति, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हुए हैं.
हादसों में बच्चे भी शामिल
सरकारी जानकारी के मुताबिक, ज़्यादातर लोगों की मौत घरों की दीवारें या छतें गिरने से और कुछ की जान सड़कों पर गिरे होर्डिंग्स के नीचे दबने से हुई है. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने पुष्टि की कि हादसों में बच्चे भी शामिल हैं.
तूफान का असर न सिर्फ पंजाब तक सीमित रहा, बल्कि इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई हिस्सों में भी नुकसान हुआ. इन इलाकों में फसलों और बिजली लाइनों को क्षति पहुंची है. हालांकि वहां किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. तेज बारिश से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए और कई जगह पेड़ उखड़ गए, जिससे सड़क मार्ग बाधित हुआ और जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा.
लाहौर में टला बड़ा हादसा
लाहौर में एक बड़ा हादसा टल गया जब कराची से आ रही एक निजी एयरलाइन की फ्लाइट FL-842 रनवे पर उतरने के दौरान खराब मौसम के कारण अस्थिर हो गई. वीडियो में यात्रियों को दहशत में कुरान की आयतें पढ़ते और दुआ मांगते देखा गया. आखिरकार, पायलट को विमान वापस कराची ले जाने का निर्देश दिया गया.
प्रशासन राहत कार्यों में जुटा
प्रभावित जिलों में लाहौर और झेलम में 3-3, सियालकोट और मुज़फ्फरगढ़ में 2-2 मौतें हुई हैं. शेष मौतें अन्य जिलों जैसे शेखपुरा, अटक, मुल्तान, और मियांवाली आदि से सामने आई हैं. प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है और हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.


