score Card

सफाई के नाम पर 30 लाख स्ट्रीट डॉग्स का कत्लेआम! FIFA विश्व कप से पहले मोरक्को में मचा बवाल

FIFA world cup 2030: मोरक्को 2030 फीफा विश्व कप की तैयारियों में जुटा है और शहर को साफ करने के लिए अभियान चला रहा है. इसके तहत 30 लाख आवारा कुत्तों को मारने की योजना बनाई गई है. यह खबर सामने आते ही दुनियाभर में गुस्सा फैल गया है. एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट और अन्य संगठन इस कदम का विरोध कर रहे हैं, और इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन मान रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

FIFA world cup 2030: फीफा विश्व कप 2030 का आयोजन मोरक्को, स्पेन और पुर्तगाल में किया जाएगा. इससे पहले मोरक्को में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां शहरों को साफ करने के लिए 30 लाख आवारा कुत्तों की हत्या करने की योजना बनाई जा रही है. यह कदम फीफा विश्व कप के आयोजन की तैयारियों के तहत लिया जा रहा है. इस खबर ने दुनियाभर में गुस्से की लहर दौड़ा दी है, और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट सहित अन्य संगठन इस कदम का विरोध कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोरक्को प्रशासन ने स्ट्रीट डॉग्स को मारने की योजना बनाई है ताकि शहर को साफ-सुथरा रखा जा सके और फीफा विश्व कप के दौरान दर्शकों को कोई परेशानी ना हो. हालांकि इसको लेकर विश्व भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. लोगों का कहना है कि यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है.

फीफा विश्व कप 2030 का आयोजन

फीफा विश्व कप 2030 के लिए मोरक्को, स्पेन और पुर्तगाल शहरों को साफ करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें 30 लाख कुत्तों की हत्या की जाएगी. एनिमल वेलफेयर कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुत्तों को जहर दिया जाता है, गोली मारी जाती है या दर्दनाक तरीकों से पकड़ा जाता है और फिर क्रूरता से मारा जाता है. यह कदम अमानवीय माना जा रहा है जिसकी वजह से लोगों में गुस्सा है.

एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट ने जताया विरोध

प्रसिद्ध एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट जेन गुडॉल ने इस मामले में फीफा के महासचिव को एक पत्र भेजकर इस क्रूर कृत्य का विरोध किया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फीफा इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करता, तो बड़े कदम उठाए जाएंगे. यह कदम मोरक्को के प्रशासन की ओर से पहले से ही उठाए जा रहे कदमों का हिस्सा है, जिनमें आवारा कुत्तों को मारने की प्रक्रिया जारी है.

calender
17 January 2025, 08:51 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag