score Card

अरे बाप रे: मेलोनी के सामने घुटने पर बैठ गए इस देश के PM, फिर गिफ्ट देकर लगाया गले... VIDEO वायरल

यूएई में फ्यूचर एनर्जी समिट के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ. जब अल्बानिया के पीएम एडी रामा अपनी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी को देखते ही घुटनों के बल बैठ गए और गाना गाने लगे. इसके बाद उन्होंने मेलोनी को एक डिजाइनर तोहफा भी दिया, जिसे वो अपने हाथों से पहनाया. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Giorgia Meloni News: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का 48वां जन्मदिन अबू धाबी में आयोजित वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट के दौरान बेहद खास बन गया. इस मौके पर अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने एक ऐसा दिलचस्प अंदाज अपनाया जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया.

एडी रामा का अनोखा अंदाज

आपको बता दें कि वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट के दौरान जब दुनिया भर के नेता एकत्रित हुए थे, तब एडी रामा ने मेलोनी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने मेलोनी को एक खूबसूरत स्कार्फ गिफ्ट किया, जो एक प्रसिद्ध इतालवी डिजाइनर द्वारा तैयार किया गया था. इसके बाद रामा ने सबके सामने घुटनों पर बैठकर 'हैप्पी बर्थडे' गाना गाया.

मेलोनी ने अंदाज को सराहा

वहीं आपको बता दें कि एडी रामा के इस मजाकिया और सम्मानजनक अंदाज ने सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने स्कार्फ गिफ्ट करते हुए कहा कि यह दोनों देशों के सांस्कृतिक रिश्तों का प्रतीक है. रामा ने खुद अपने हाथों से मेलोनी को यह स्कार्फ पहनाया और मजाकिया लहजे में कहा, ''मैंने अपने कद का इस्तेमाल आपके सम्मान में झुकने के लिए किया है.'' मेलोनी ने इस खास अंदाज को मुस्कुराते हुए स्वीकार किया.

राजनीतिक साझेदारी की मिसाल

बता दें कि मेलोनी और रामा की यह दोस्ती सिर्फ व्यक्तिगत नहीं बल्कि राजनीतिक स्तर पर भी एक मिसाल बन गई है. दोनों नेताओं ने इटली और अल्बानिया के बीच मजबूत संबंध स्थापित किए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों देशों ने ऊर्जा और प्रवासन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मिलकर काम किया है. अबू धाबी सम्मेलन के दौरान, इटली और अल्बानिया ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर 1 बिलियन यूरो का एक ऐतिहासिक समझौता किया. यह समझौता एड्रियाटिक सागर के पार अक्षय ऊर्जा के लिए एक अंडरसी इंटरकनेक्शन स्थापित करने के लिए किया गया है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इसके अलावा आपको बता दें कि यह पूरा वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग एडी रामा के इस अनोखे अंदाज और जॉर्जिया मेलोनी के साथ उनके सौहार्दपूर्ण संबंधों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

calender
17 January 2025, 08:18 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag