अमेरिका में हर हफ्ते 350 मौतें! फिर डराने लगा कोरोना, भारत में भी बढ़ रहे केस
COVID-19: कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया को अपनी चपेट में लेता दिख रहा है. भारत में जहां एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं. अमेरिका से एक डरावनी रिपोर्ट सामने आई है. यहां अप्रैल 2025 में हर हफ्ते औसतन 350 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है.

COVID-19: दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में जहां कोविड-19 के एक्टिव केस 1,000 से पार चले गए हैं, वहीं अमेरिका से एक चिंताजनक रिपोर्ट सामने आई है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) की रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका में अप्रैल 2025 के चार हफ्तों में औसतन हर हफ्ते 350 लोगों की जान कोविड-19 से जा रही है.
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही और वैक्सीनेशन में गिरावट इसकी एक बड़ी वजह है. नया वैरिएंट ओमिक्रोन JN.1 और उसके सब-वैरिएंट LF.7 और NB.1.8 काफी आक्रामक रूप में सामने आ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है क्या हम एक बार फिर उसी गलती की ओर बढ़ रहे हैं, जिसे हमने पहले भुगता है?
अमेरिका में हर हफ्ते दर्ज हो रही सैकड़ों मौतें
CDC द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में 406, दूसरे में 353, तीसरे में 368 और चौथे में 306 मौतें दर्ज की गईं. इसका मतलब है कि हर सप्ताह औसतन 350 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा रहे हैं. यह संख्या बताती है कि वायरस अभी भी खतरे से खाली नहीं है.
क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ?
ABC News से बातचीत में डॉक्टर टोनी मूडी ने बताया, अमेरिका अब पहले जैसी स्थिति में नहीं है, लेकिन अभी भी संक्रमण जानलेवा साबित हो रहा है. वैक्सीनेशन की कमी, कमजोर इम्यूनिटी और इलाज में देरी इसके पीछे की बड़ी वजहें हो सकती हैं.
वैक्सीनेशन में भारी गिरावट
रिपोर्ट बताती है कि 2024 से 2025 के बीच 18 साल या उससे ऊपर की उम्र के केवल 23 प्रतिशत लोगों ने अपडेटेड वैक्सीन लगवाई है, जबकि बच्चों में यह आंकड़ा मात्र 13 प्रतिशत है. इससे साफ है कि बड़े पैमाने पर इम्यूनिटी में गिरावट आ रही है, जिससे नए वैरिएंट्स का खतरा और बढ़ गया है.
भारत में भी बढ़ने लगे हैं केस
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 19 मई 2025 के बाद से देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस तारीख के बाद 753 नए केस दर्ज हुए हैं, जिससे एक्टिव मामलों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई है. सबसे ज्यादा केस केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात से सामने आए हैं.
कोरोना से बचाव के उपाय
-
भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें
-
बीमार महसूस होने पर तुरंत आइसोलेट हों और टेस्ट करवाएं
-
मास्क का नियमित प्रयोग करें
-
खांसते या छींकते समय मुंह-नाक ढकें
-
हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह साफ करें
-
पौष्टिक और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले आहार लें
नए वैरिएंट्स के संभावित लक्षण
-
सीने में जकड़न
-
शरीर में दर्द
-
खांसी
-
बुखार
-
गले में दर्द या सूजन
-
अत्यधिक थकान
Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता है.


