score Card

बार में हुई फायरिंग से दहला अमेरिका, 4 लोगों की हुई मौत

मोंटाना के एक बार में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने संदिग्ध माइकल पॉल ब्राउन की तलाश तेज कर दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं. ताजा मामला मोंटाना राज्य से सामने आया है, जहां शुक्रवार को एक बार में अंधाधुंध फायरिंग की गई. इस दर्दनाक घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

सुबह करीब 10:30 बजे की घटना

गोलीबारी मोंटाना के एनाकोंडा क्षेत्र के "द आउल बार" में सुबह करीब 10:30 बजे हुई. मोंटाना आपराधिक जांच विभाग द्वारा पुष्टि की गई है कि मौके पर चार शव बरामद हुए हैं. घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया.

जांच एजेंसियां इस पूरी घटना की गहराई से जांच कर रही हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, संदिग्ध की पहचान 45 वर्षीय माइकल पॉल ब्राउन के रूप में हुई है, जो बार के ठीक बगल में स्थित एक घर में रहता था. अधिकारियों ने बताया कि SWAT टीम ने उसके घर की तलाशी ली, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं था.

पुलिस को मिली आखिरी जानकारी के अनुसार, संदिग्ध को एनाकोंडा के पश्चिम में स्थित स्टंप टाउन इलाके में देखा गया था. इसी क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है.

स्थानीय प्रशासन की अपील 

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इलाके से दूर रहें और संदिग्ध व्यक्ति को लेकर कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और लोग दहशत में हैं. इस वारदात ने अमेरिका में गन नियंत्रण को लेकर बहस को एक बार फिर हवा दे दी है.

calender
02 August 2025, 06:51 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag