अमेरिका में दर्दनाक एक्सीडेंट, मिशिगन में पिकअप ट्रक और वैन की भिड़ंत में 6 की मौत
अमेरिका के मिशिगन में एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. मंगलवार को एक पिकअप ट्रक ने स्टॉप साइन तोड़ते हुए आमिश समुदाय के सदस्यों से भरी वैन को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा गिलफोर्ड टाउनशिप के ग्रामीण इलाके में हुआ.

Michigan accident: अमेरिका के मिशिगन राज्य में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. यह घटना ग्रामीण इलाके गिलफोर्ड टाउनशिप में हुई, जहां एक पिकअप ट्रक ने स्टॉप साइन को नजरअंदाज करते हुए एक वैन को जोरदार टक्कर मार दी. वैन में स्थानीय आमिश समुदाय के लोग सवार थे. हादसे में घायल सात लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तुस्कोला काउंटी शेरिफ ऑफिस के अनुसार, हादसे में शामिल दोनों वाहनों में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से 10 लोग वैन में थे. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वक्त वैन में आमिश समुदाय के लोग थे, और इसे एक किराए के ड्राइवर द्वारा चलाया जा रहा था. फिलहाल घायलों की हालत को लेकर कोई ताजा जानकारी नहीं मिल पाई है.
कैसे हुआ हादसा?
मंगलवार को गिलफोर्ड टाउनशिप, जो कि डेट्रॉइट से लगभग 100 मील उत्तर में स्थित है, में पिकअप ट्रक ने स्टॉप साइन को तोड़ते हुए वैन में टक्कर मार दी. तुस्कोला काउंटी शेरिफ ऑफिस ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "कई यात्री वैन और पिकअप से बाहर फेंके गए. अभी तक छह मौतों की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य घायलों की हालत अज्ञात है."
मिशिगन में दूसरा हादसा
इसी दिन मिशिगन के पश्चिमी हिस्से में एक और हादसा हुआ, जिसमें एक पिकअप ट्रक और आमिश बग्गी की टक्कर में 4 महीने की बच्ची की मौत हो गई. बग्गी में चार अन्य बच्चे और दो वयस्क सवार थे. पुलिस के अनुसार, 2 वर्षीय एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है.
कौन हैं आमिश समुदाय?
आमिश समुदाय ईसाई धर्म के बुनियादी सिद्धांतों का पालन करता है, लेकिन आधुनिक समाज से एक हद तक अलग जीवन व्यतीत करता है. वे आमतौर पर घोड़ागाड़ी का इस्तेमाल करते हैं और खुद वाहन नहीं चलाते. हालांकि, वे गैर-आमिश ड्राइवरों द्वारा चलाए जाने वाले वाहनों में यात्रा करते हैं.
एलिजाबेथटाउन कॉलेज के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर अमेरिका के 61% आमिश लोग ओहायो, पेंसिल्वेनिया और इंडियाना में रहते हैं. हालांकि, मिशिगन में भी इनकी एक बड़ी आबादी पाई जाती है.


