score Card

अमेरिका में 8 खालिस्तानी आतंकवादियों की गिरफ्तारी, मोस्ट वांटेड भारतीय भी शामिल

पंजाब के गैंगस्टर पवित्तर सिंह बटाला समेत आठ खालिस्तानी आतंकवादियों को अमेरिका में एफबीआई ने अपहरण और यातना के मामले में गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार और नकदी जब्त की गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पवित्तर सिंह बटाला अब अमेरिका में भी कानून की गिरफ्त में है. उसे एफबीआई ने सात अन्य खालिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर अपहरण और यातना जैसे संगीन आरोपों में गिरफ्तार किया है. बटाला पर भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ाव और आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप है.

शेरिफ कार्यालय ने दी जानकारी

अमेरिका के सैन जोकिन काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने जानकारी दी कि 11 जुलाई को एफबीआई और स्थानीय पुलिस टीमों की मदद से पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर इन आठ आरोपियों को पकड़ा गया. यह कार्रवाई स्टॉकटन, मंटेका और स्टैनिस्लास काउंटी की पुलिस यूनिटों के सहयोग से की गई.

पकड़े गए अन्य आरोपियों में दिलप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, अर्शप्रीत सिंह, मनप्रीत रंधावा, सरबजीत सिंह, गुरताज सिंह और एक व्यक्ति विशाल (जिसने अपना पूरा नाम नहीं बताया) शामिल हैं. इन सभी पर अपहरण, बंधक बनाना, गवाहों को धमकाना, अर्धस्वचालित हथियारों से हमला और आपराधिक धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.

क्या-क्या बरामद हुआ?

इसके अलावा, इन पर मशीनगन, अवैध लोडेड हथियार, उच्च क्षमता वाली मैगजीन रखने और छोटी बैरल वाली राइफल बनाने व बेचने का भी आरोप है. छापेमारी में पुलिस को छह से ज्यादा अवैध हथियार, सैकड़ों राउंड गोलियां, बड़ी संख्या में मैगजीन और करीब 15,000 डॉलर नकद भी बरामद हुए हैं.

यह पूरी कार्रवाई एफबीआई की “समर हीट” नामक पहल के तहत की गई, जो हिंसक अपराधियों और संगठित गिरोहों के खिलाफ अमेरिका में चलाई जा रही एक राष्ट्रव्यापी मुहिम है. एफबीआई ने कहा कि यह अभियान अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित रखने और अपराध मुक्त समाज की दिशा में एक ठोस कदम है.

calender
13 July 2025, 07:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag