score Card

नदी में तैरती मौत: खाना बनाते वक्त भड़की आग, 148 की गई जान

कांगो नदी में एक भयावह नाव हादसे में अब तक 148 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई अन्य लापता हैं. हादसा उस समय हुआ जब एक महिला नाव पर खाना बना रही थी और चूल्हे से निकली चिंगारी ने पूरी नाव को आग की चपेट में ले लिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) के मबांदाका क्षेत्र में एक भीषण नाव हादसा हुआ है. इसमें अब तक 148 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग लापता हैं. यह हादसा 15 अप्रैल 2025 को हुआ, जब HB Kongolo नामक लकड़ी की मोटरबोट में आग लग गई और वह पलट गई. नाव में लगभग 500 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे.​

चूल्हे से निकली चिंगारी ने पकड़ी आग

यह हादसा उस समय हुआ जब एक महिला नाव पर खाना बना रही थी और चूल्हे से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली. आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला और नाव पलट गई. कई यात्री नदी में कूद पड़े, लेकिन तैरना न जानने के कारण डूब गए. सर्वाइवरों में से कई लोग गंभीर रूप से जल गए हैं और उन्हें तत्काल मानवीय सहायता की आवश्यकता है.​

राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेकेदी ने व्यक्त किया दुख 

रेड क्रॉस और स्थानीय अधिकारी लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. कांगो नदी में इस प्रकार के हादसे अक्सर होते हैं, जिनकी मुख्य वजहें नावों का अधिक भार, सुरक्षा नियमों की अनदेखी और बुनियादी ढांचे की कमी हैं. कांगो के राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेकेदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और जांच के आदेश दिए हैं.​

यह घटना कांगो में जल परिवहन की सुरक्षा की गंभीर स्थिति को उजागर करती है, जहां सड़क मार्गों की कमी के कारण लोग नदी मार्गों पर निर्भर हैं. सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस प्रकार के हादसों से बचा जा सके.​

calender
19 April 2025, 07:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag