score Card

दीपूचंद्र दास के बाद अब 7 साल की बच्ची को जिंदा आग के हवाले किया...कट्टरपंथियों का आतंक से बांग्लादेश के हालात बदतर

बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद देशभर में हिंसा भड़क उठी. लक्ष्मीपुर में एक बच्ची को जिंदा जलाए जाने की घटना सामने आई. हालात बिगड़ते देख ढाका और नई दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हालात तेजी से बिगड़ते चले जा रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी उथल-पुथल के बीच एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. लक्ष्मीपुर जिले में एक मासूम बच्ची को जिंदा जलाए जाने की खबर ने राजनीतिक हिंसा की भयावह तस्वीर सामने ला दी है.

घर में आग लगाकर बंद कर दिया गया परिवार

रिपोर्टों के मुताबिक, लक्ष्मीपुर सदर उपजिला में शनिवार को एक बीएनपी नेता के घर को बाहर से बंद कर उसमें आग लगा दी गई. इस घटना के समय घर के अंदर बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. आग इतनी तेजी से फैली कि बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला. इस दौरान एक मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

शरीफ उस्मान हादी की हत्या से भड़का आक्रोश

12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान नकाबपोश हमलावरों ने शरीफ उस्मान हादी को गोली मार दी थी. सिर में गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई. 32 वर्षीय हादी की मौत की खबर फैलते ही देशभर में आक्रोश भड़क उठा और कई जगह हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए.

अंतिम संस्कार के बाद हिंसा तेज

शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हादी को ढाका विश्वविद्यालय मस्जिद के पास दफनाया गया. अंतिम संस्कार के तुरंत बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए. कई शहरों में सरकारी और निजी संपत्तियों को निशाना बनाया गया. चटोग्राम में सहायक भारतीय उच्चायुक्त के आवास पर पत्थरबाजी की घटना भी सामने आई, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो गई.

सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम

हादी की पार्टी इंकलाब मंच ने अंतरिम सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया है. पार्टी की मांग है कि हादी की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. ढाका के शाहबाग चौराहे पर हजारों समर्थकों की मौजूदगी में यह चेतावनी दी गई. इंकलाब मंच के नेताओं ने साफ कहा कि अगर सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में था हादी

शरीफ उस्मान हादी जुलाई 2024 के जन आंदोलन का प्रमुख चेहरा था और भारत का मुखर आलोचक माना जाता था. वह इंकलाब मंच का प्रवक्ता भी था. हादी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह ढाका-8 सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में संसदीय चुनाव लड़ेंगे. उनके समर्थकों का कहना है कि यही वजह उनकी हत्या के पीछे की साजिश हो सकती है.

ढाका में सुरक्षा सख्त

हादी की मौत के बाद यूनुस सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. राजधानी ढाका में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. संसद भवन और प्रमुख इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, ताकि हालात काबू में रखे जा सकें.

भारत में भी बढ़ाई गई सुरक्षा

बांग्लादेश में जारी हिंसा को देखते हुए नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने उच्चायोग के आसपास अतिरिक्त बल तैनात किया है और आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. प्रशासन का कहना है कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

calender
21 December 2025, 08:52 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag