score Card

पाकिस्तान में मचा हाहाकार... ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब महंगाई ने तोड़ी कमर, आसमान छू रहे दूध-आटा-घी के दाम!

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर और सिंधु जल संधि स्थगन के बाद पाकिस्तान की आर्थिक और सामाजिक हालत बद से बदतर हो गई है. अब महंगाई, जल संकट और जनता के विद्रोह से पाक सरकार की नींव डगमगाने लगी है.

Pakistan crisis: भारतीय सेना के ऑपरेशन 'सिंदूर' ने पाकिस्तान की सैन्य और राजनीतिक कमर पहले ही तोड़ दी थी और अब आम जनता भी त्राहिमाम कर रही है. एयर स्ट्राइक और ड्रोन हमलों से पाकिस्तान को अरबों डॉलर का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा, वहीं अब महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से लोन मिलने के बावजूद पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति सुधरने के बजाय और खराब हो गई है. 10 मई के बाद से पाकिस्तान में रोजमर्रा की वस्तुएं आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं.

दूध, आटा और घी के दाम छू रहे आसमान

दूध: 150 रुपये प्रति लीटर

आटा: 120 रुपये प्रति किलो

सरसों का तेल: 500 रुपये प्रति लीटर

घी: 2800 रुपये प्रति किलो

एक अंडा: 30 रुपये 

एक किलो सेब: 500 रुपये 

दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली जरुरी चीजें या तो बहुत महंगी हो गई हैं या बाजार से गायब है. पाकिस्तान के ज्यादातर शहरों में खाद्य सामग्री की भारी किल्लत देखी जा रही है. आम जनता के लिए रोजमर्रा की चीजें खरीदना अब किसी सपने जैसा हो गया है.

पानी के लिए सड़क पर उतरे लोग

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. भारत का स्पष्ट रुख है कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद का समर्थन नहीं रोकेगा, तब तक संधि बहाल नहीं होगी. इसका असर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में देखा गया, जहां पानी की भारी किल्लत के चलते लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

सिंध में बवाल: गृह मंत्री के घर में तोड़फोड़ और फायरिंग

20 मई को सिंध प्रांत में विवादास्पद नहर निर्माण को लेकर लोग उग्र हो गए. गुस्साई भीड़ ने राज्य के गृह मंत्री जियाउल हसन लांजार के घर पर हमला कर दिया. उनके आवास में तोड़फोड़ की गई, आगजनी हुई और भीड़ खुलेआम AK-47 से फायरिंग करती नजर आई.

पाकिस्तानी सरकार की घबराहट बढ़ी

भारत के सख्त कदमों और जनता के आक्रोश के बीच पाकिस्तान की सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक ओर सैन्य हमलों से हुआ आर्थिक नुकसान है, दूसरी ओर जनता की नाराजगी. ऐसे में इस्लामाबाद की सत्ता पर संकट मंडराने लगा है.

calender
23 May 2025, 04:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag