score Card

ट्रंप के बाद अब कमला हैरिस का इंटरव्यू लेंगे एलन मस्क, X स्पेस पर लोग भी कर सकेंगे सवाल

Elon Musk Kamala Harris Interview: एलन मस्क ने आज X पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ इंटरव्यू के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को X स्पेस पर आमंत्रित करने में अपनी रुचि जताई है. X पर एक बयान में मस्क ने कहा कि मैं कमला हैरिस को X स्पेस पर होस्ट करने में बहुत खुश रहूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह राजनीतिक शख्सियतों से जुड़ने के लिए तैयार हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Elon Musk Kamala Harris Interview: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क अब कमला हैरिस का इंटरव्यू लेने वाले हैं. वह इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी इंटरव्यू ले चुके हैं. अमेरिकी में इन दिनों राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है. वहां राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है. ऐसे में दोनों पार्टियां पूरे जोर शोर से तैयारियां कर रही हैं. 
 यह इंटरव्यू एक्स स्पेस पर होगा, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था और इस प्लेटफॉर्म को एलन मस्क ने खरीद लिया.

एलन मस्क और कमला हैरिस दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में काफी फेमस हैं. मस्क ने अंतरिक्ष अन्वेषण और इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. जबकि हैरिस ने संयुक्त राज्य अमेरिका की राजनीति और सार्वजनिक नीति में योगदान दिया है. ऐसी उम्मीद है कि इस इंटरव्यू में अमेरिका की राजनीति पर सवाल किया जा सकता है.

 

इस फॉर्मेट में होगा इंटरव्यू

एलन मस्क ने इस इंटरव्यू का फॉर्मेट ऐसा रखा है कि लोग भी इसमें शामिल होकर अपने सवाल पूछ सकते हैं. यह एक तरह का इंटरैक्टिव सेशन होगा जहां लोग कमला हैरिस के विचारों और नीतियों को आसानी से समझ सकेंगे और उनके सवाल भी पढ़ सकेंगे.

इंटरव्यू का विषय बेहद खास

इस इंटरव्यू में कई महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया जा सकता है. कमला हैरिस की नीतियां और योजनाएं, उनके विचार और उनका विजन क्या है, ये सब आप इस इंटरव्यू में समझ सकेंगे. इस इंटरव्यू के जरिए आम लोगों को यह समझने का भी मौका मिलेगा कि राजनीतिक और तकनीकी विकास कैसे आपस में जुड़े हुए हैं.

<

calender
13 August 2024, 01:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag