ट्रंप के अल्टीमेटम से कांपा हमास! आज इजरायल के 3 बंधकों को करेगा रिहा
Israel Hamas conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त चेतावनी के बाद हमास ने अपना रुख बदलते हुए शनिवार को तीन इजरायली बंधकों की रिहाई की घोषणा की है. इससे पहले, हमास ने इजरायल पर युद्धविराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बंधकों को छोड़ने से इनकार कर दिया था. हालांकि, ट्रंप के अल्टीमेटम के बाद अब स्थिति बदल गई है.

Israel Hamas conflict: इजरायली बंधकों को रिहा करने से इनकार करने के कुछ दिनों बाद, हमास ने अचानक अपना रुख बदलते हुए शनिवार को तीन बंधकों को रिहा करने की घोषणा की है. इस निर्णय के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सख्त अल्टीमेटम बताया जा रहा है. ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि यदि हमास शनिवार दोपहर तक सभी बंधकों को रिहा नहीं करता, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
ट्रंप ने दो टूक शब्दों में कहा कि सभी बंधकों को एक साथ छोड़ा जाना चाहिए, न कि टुकड़ों में. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती, तो युद्धविराम को समाप्त कर दिया जाना चाहिए. इस कड़े रुख के बाद, हमास ने शनिवार को तीन बंधकों की रिहाई की पुष्टि की है.
ट्रंप का अल्टीमेटम
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शनिवार दोपहर तक सभी बंधकों को मुक्त नहीं किया गया, तो युद्धविराम को रद्द कर देना चाहिए. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा, "जहां तक मेरा सवाल है, यदि शनिवार 12 बजे तक सभी बंधकों को वापस नहीं लौटाया जाता - मुझे लगता है कि यह उचित समय है - तो मैं कहूंगा कि इसे रद्द कर दिया जाए और सभी दांव बंद कर दिए जाएं, तथा नरक शुरू हो जाए." ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अगर यह उनके हाथ में होता, तो वे बेहद कड़ा रुख अपनाते. उन्होंने कहा कि इजरायल क्या कदम उठाएगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन उनकी प्राथमिकता बंधकों की तत्काल रिहाई है.
हमास का बदला रुख
हमास ने पहले यह दावा किया था कि इजरायल ने युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है, इसलिए वह बंधकों को रिहा नहीं करेगा. हालांकि, ट्रंप के अल्टीमेटम के बाद, अब उसने अपना रुख बदलते हुए तीन बंधकों के नामों की घोषणा की है, जिन्हें शनिवार को रिहा किया जाएगा.
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा, "उन्होंने (हमास ने) कहा, 'हम अब और बंधकों को रिहा नहीं करेंगे जैसा कि हमने कहा था.' मैंने कहा, 'अच्छा, आपके पास शनिवार को 12 बजे तक का समय है.' और हमने कुछ नहीं सुना. फिर, अचानक, दो दिन पहले, उन्होंने कहा, 'नहीं, हमने फैसला किया है कि हम बंधकों को रिहा करेंगे.'"
3 बंधकों को रिहा करेगा हमास
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की है कि जिन तीन बंधकों को रिहा किया जाएगा, वे हैं – सागुई डेकेल चेन, साशा ट्रोफानोव और इयार हॉर्न. यह युद्धविराम समझौते के तहत होने वाला छठा बंधक-कैदी आदान-प्रदान होगा. अब तक, हमास ने 2000 फिलिस्तीनी सुरक्षा कैदियों के बदले में 16 इजरायली और 5 थाई नागरिकों को रिहा किया है. हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, अभी भी 73 इजरायली बंधक गाजा में हमास के कब्जे में हैं.
क्या युद्धविराम रहेगा कायम?
अब सवाल यह है कि क्या हमास की यह आंशिक रिहाई युद्धविराम को बरकरार रखने के लिए पर्याप्त होगी, या फिर ट्रंप और इजरायल की ओर से और कड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी. अगर हमास समय सीमा तक सभी बंधकों को रिहा नहीं करता, तो इजरायल की प्रतिक्रिया कितनी तीव्र होगी, यह देखने वाली बात होगी.


