बंधकों की रिहाई या तबाही! ट्रंप के अल्टीमेटम के बाद क्या बचेगा हमास? आज रात बड़ा फैसला
Trump warning to Hamas: गाजा में तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को साफ चेतावनी दी थी कि यदि शनिवार दोपहर 12 बजे तक बंधकों की रिहाई नहीं होती, तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. इस अल्टीमेटम की समयसीमा अब समाप्त हो चुकी है, जिससे पूरे क्षेत्र में असमंजस और डर का माहौल बना हुआ है.

Trump warning to Hamas: गाजा में स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को एक सख्त चेतावनी दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि शनिवार दोपहर 12 बजे तक सभी बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. साथ ही, इजराइल और हमास के बीच संघर्षविराम समझौते को भी समाप्त कर दिया जाएगा. आज इस अल्टीमेटम की समयसीमा समाप्त हो रही है, जिससे गाजा में तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है.
इस समय, पूरी दुनिया इस फैसले पर टकटकी लगाए बैठी है कि क्या हमास बंधकों को रिहा करेगा या फिर गाजा पर और बड़ा हमला होगा? इजराइली सेना और हमास के बीच बढ़ते तनाव से क्षेत्र में अशांति और हिंसा का खतरा और गहरा गया है.
ट्रंप का दो टूक संदेश
ट्रंप की यह चेतावनी हमास के लिए एक सीधा अल्टीमेटम थी. हाल ही में हमास ने 73 बंधकों की रिहाई को रोक दिया था और इजराइल पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया था. इजराइली सेना के अनुसार, 251 बंधकों में से 73 अब भी गाजा में हैं, जिनमें से कम से कम 35 के शव हैं. 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर अचानक हमला कर दिया था, जिसके बाद उसने 251 इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया था.
सीजफायर समझौते पर खतरा
गाजा युद्धविराम समझौते के तहत पिछले तीन हफ्तों से हर शनिवार को बंदियों और कैदियों की रिहाई की जा रही थी. इस शनिवार को भी परिजन अपने प्रियजनों की रिहाई की उम्मीद में पहुंचे थे, लेकिन जब रिहाई नहीं हुई, तो वहां विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इसके बाद तेल अवीव में भी भारी विरोध देखने को मिला. इस स्थिति को देखते हुए ही ट्रंप ने सोमवार को अपना बयान दिया और हमास को 15 फरवरी तक का अल्टीमेटम दे दिया.
हमास ने इजराइल पर लगाया युद्धविराम उल्लंघन का आरोप
हमास की सैन्य शाखा के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि इजराइल लगातार युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है और जब तक इजराइल अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं करता, तब तक कोई और बंधक रिहा नहीं किया जाएगा.
गाजा में हिंसा का बढ़ता खतरा, हजारों की मौत
इजराइल और हमास के बीच 19 जनवरी को लागू हुए युद्धविराम समझौते के तहत अब तक हमास ने 21 इजराइली बंधकों को रिहा किया है, जिनमें से पांच थाई नागरिक थे. इस समझौते के बाद ऐसा लग रहा था कि 15 महीने से जारी युद्ध समाप्त हो सकता है, लेकिन अब यह समझौता खतरे में है.
गाजा में इजराइली हमलों में अब तक 47,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1.10 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. अगर ट्रंप का अल्टीमेटम पूरा नहीं होता, तो यह लड़ाई और भी भयानक रूप ले सकती है.


