score Card

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का दबदबा, इस बार भारत को बरतनी होगी सावधानी! जानिए इतिहास

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड रहा है, जहां दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने आई हैं, और पाकिस्तान ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछली बार 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. इस बार, 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें फिर से भिड़ेंगी, जहां भारतीय टीम को सतर्क रहकर अपनी रणनीति बनानी होगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की जंग हमेशा से रोमांचक रही है, लेकिन जब मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी का हो, तो कहानी कुछ और ही बन जाती है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत का दबदबा रहा है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में हालात अलग हैं. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में भारत को तीन बार शिकस्त दे चुका है, जिससे यह साफ है कि टीम इंडिया को इस बार सतर्क रहना होगा.  

23 फरवरी को एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि उनकी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी, लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ उतना मजबूत नहीं रहा है. पिछले टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी थी, जिससे इस बार मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है.  

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड  

अब तक भारत और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में 5 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने तीन बार जीत हासिल की है, जबकि भारत को सिर्फ दो बार सफलता मिली है. सबसे दर्दनाक हार 2017 के फाइनल में हुई थी, जब पाकिस्तान ने भारत को 180 रन के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया था.  

पहली भिड़ंत 2004 में, पाकिस्तान ने मारी बाजी  

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान की पहली भिड़ंत 2004 में इंग्लैंड में हुई. उस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 3 विकेट से मात दी थी. इसके बाद 2009 में भी पाकिस्तान ने भारत को 54 रन से हराया.

2013 में भारत ने बदला लिया  

2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को पाकिस्तान पर पहली जीत मिली. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी शामिल थे, जो आज भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं.  

2017 में हार भी, जीत भी!  

2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान दो बार भिड़े. पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से करारी शिकस्त दी थी, लेकिन जब दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने आईं, तो कहानी बदल गई. फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.  

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हालत पतली  

अगर वर्ल्ड कप की बात करें, तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहद खराब रहा है. वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान 8 बार आमने-सामने आ चुके हैं और हर बार भारत ने जीत दर्ज की है. टी20 वर्ल्ड कप में भी अब तक 8 मुकाबले हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान सिर्फ एक बार जीत सका है.  

क्या इस बार बदलेगा इतिहास?  

23 फरवरी को जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो टीम इंडिया के पास इतिहास बदलने का मौका होगा. चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को बदलने की पूरी कोशिश करेगी. 

calender
15 February 2025, 08:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag