PM मोदी लौटे, दिल्ली CM पर सस्पेंस खत्म होने की उम्मीद
दिल्ली में सीएम के पद को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन पीएम मोदी की भारत वापसी के बाद जल्द ही इसपर फैसला लिया जा सकता है. अमित शाह और जेपी नड्डा, पीएम मोदी के साथ एक अहम बैठक के बाद दिल्ली में सीएम के चेहरे का ऐलान कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे से दिल्ली लौट आए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री (सीएम) पद को लेकर चल रही अटकलों पर अब जल्द ही समाप्ति हो सकती है. नया मुख्यमंत्री और नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान जल्द हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, इसको लेकर बीजेपी ने एक तरीका निकाला है.
बीजेपी ने 48 जीते हुए विधायकों में से पहले 15 नाम चुने हैं और फिर जाति के हिसाब से 9 नाम तय किए गए हैं. इन 9 में से मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का नाम तय किया जाएगा. इसका मतलब है कि इन 9 विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर जल्द होगा फैसला
पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और बीजेपी के बड़े नेता बैठक करेंगे. आज या कल बीजेपी का पार्लियामेंट्री बोर्ड मीटिंग करेगा, जिसमें दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, 17 या 18 फरवरी को विधायकों की बैठक हो सकती है, और 19 या 20 फरवरी को शपथ ग्रहण हो सकता है. यानी दिल्ली को नई सरकार अगले हफ्ते मिल सकती है.
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कैबिनेट की शपथ हो सकती है, जिसमें एनडीए के सभी नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं, और दिल्ली की सत्ता अब बीजेपी के पास है.
27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में सरकार
27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी, इसलिए मुख्यमंत्री और मंत्रियों की जिम्मेदारी पर चर्चा होना जरूरी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की अहमियत और बढ़ जाती है क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा के नाम की भी चर्चा हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.


