score Card

'लव जिहाद' के खिलाफ महाराष्ट्र में जल्द बनेगा कानून, विशेष समिति का गठन

प्रदेश में लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर लव जिहाद और धोखाधड़ी व बलपूर्वक किए जाने वाले धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

महाराष्ट्र में लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर लव जिहाद और धोखाधड़ी व बलपूर्वक किए जाने वाले धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एक विशेष समिति गठित की है. यह समिति राज्य की वर्तमान स्थिति का अध्ययन करेगी और लव जिहाद, धोखाधड़ी और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ उपाय सुझाते हुए एक कानून का मसौदा तैयार करेगी. इस तरह, महाराष्ट्र लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने वाला देश का दसवां राज्य बन जाएगा.

अब तक देश के नौ राज्यों - उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ - ने लव जिहाद विरोधी कानून बनाए हैं. इसी तर्ज पर, भाजपा नेता और मंत्री नितेश राणे सहित राज्य के विभिन्न हिंदू संगठनों ने महाराष्ट्र में भी लव जिहाद कानून लागू करने की मांग की थी.

लव जिहाद के खिलाफ महाराष्ट्र में जल्द बनेगा कानून

राज्य में धर्मांतरण की शिकायतों के बाद तत्कालीन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में इसके खिलाफ कानून बनाने का वादा किया था. तदनुसार, राज्य सरकार ने पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एक विशेष समिति गठित की है. इस समिति के सदस्य महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सचिव, अल्पसंख्यक विकास विभाग के सचिव, विधि एवं न्याय विभाग के सचिव, सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग के सचिव, गृह विभाग के सचिव तथा गृह विभाग (विधि) के सचिव होंगे.

राज्य की वर्तमान स्थिति का अध्ययन करेगी

यह समिति राज्य की वर्तमान स्थिति का अध्ययन करेगी, लव जिहाद तथा धोखाधड़ी एवं बलपूर्वक किए जाने वाले धर्मांतरण से निपटने के उपाय सुझाएगी तथा अन्य राज्यों में इस कानून का अध्ययन करेगी. समिति कानून का मसौदा भी तैयार करेगी तथा कानूनी मामलों का अध्ययन भी करेगी.

calender
15 February 2025, 08:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag