भारत की भगवा सरकार ने मुसलमानों... ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया अलकायदा, दी जेहाद की धमकी
ऑपरेशन सिंदूर में भारत द्वारा पीओके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद अलकायदा (AQIS) ने भड़की प्रतिक्रिया दी है और जेहाद का आह्वान करते हुए मुसलमानों से भारत के खिलाफ खड़े होने की अपील की है.

भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकवादी ठिकानों को तबाह करने के बाद आतंकी संगठन अलकायदा की भारतीय उपमहाद्वीप इकाई (AQIS) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने बुधवार सुबह पाकिस्तान के भीतर घुसकर 9 आतंकी अड्डों को नष्ट कर दिया था. इस सैन्य कार्रवाई के बाद AQIS ने एक बयान जारी कर भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ने का आह्वान किया है.
AQIS ने इस ऑपरेशन को इस्लाम और मुसलमानों पर हमला करार दिया है और दक्षिण एशिया के मुसलमानों से भारत के खिलाफ संघर्ष में शामिल होने की अपील की है. संगठन ने इसे भारत द्वारा मुसलमानों के खिलाफ चलाए जा रहे लंबे युद्ध का हिस्सा बताया है और गंभीर आरोप लगाए हैं.
ऑपरेशन सिंदूर की निंदा, AQIS ने दी प्रतिक्रिया
बयान में AQIS ने लिखा- 6 मई 2025 की रात को भारत की भगवा सरकार ने पाकिस्तान में 6 स्थानों पर बमबारी की, जिसमें मस्जिदों और मुस्लिम बस्तियों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया. इन हमलों में कई मुसलमान शहीद और घायल हुए हैं. निश्चित तौर पर हम अल्लाह के हैं और हमें उसी की ओर लौटना है. अल्लाह शहीदों की शहादत कबूल करे. ये बमबारी भारत के भगवा शासन के अपराधों की लंबी श्रृंखला में एक और काला अध्याय है.
'ये संघर्ष अब एक जेहाद है'- AQIS का दावा
संगठन ने आगे कहा कि इस्लाम के सभी मुजाहिदीनों और उपमहाद्वीप के मुसलमानों के लिए भारत के खिलाफ ये युद्ध अब एक जेहाद है. अल्लाह का नाम बुलंद करने, इस्लाम और मुसलमानों की रक्षा करने और उपमहाद्वीप के उत्पीड़ित लोगों का समर्थन करने के लिए इस संघर्ष में शामिल होना हमारा कर्तव्य है. अब समय आ गया है कि उपमहाद्वीप के मुसलमान इस उद्देश्य के समर्थन में खड़े हो.
भारत पर लगाए ऐतिहासिक अत्याचार के आरोप
AQIS ने भारत पर लंबे समय से मुसलमानों के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है. बयान में कहा गया है कि भारत का युद्ध पहलगाम की घटना से शुरू नहीं हुआ है, ये आक्रामकता कई दशकों से जारी है. भारत और कश्मीर के मुसलमानों ने लंबे समय तक सबसे बुरे प्रकार के अत्याचारों का सामना किया है. मोदी सरकार इस्लाम और मुसलमानों को मिटाने के लिए सैन्य, राजनीतिक, सांस्कृतिक और वैचारिक स्तर पर संघर्ष कर रही है.
भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक से हिला पाकिस्तान
आपको बता दें कि भारतीय सेना ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन के जरिए सटीक हमला किया था. ये कार्रवाई पहलगाम में भारतीय सेना पर हुए हमले के जवाब में की गई थी. इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी रक्षा प्रतिष्ठान और आतंकी नेटवर्क में भारी उथल-पुथल मची हुई है.


