score Card

अल्लाह हू अकबर...लंदन से स्कॉटलैंड जा रही फ्लाइट में मुस्लिम युवक ने मचाया कोहराम, बोला- सबको उड़ा दूंगा

लंदन से ग्लासगो जा रही ईजीजेट एयरलाइन की एक फ्लाइट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री ने बीच आसमान में विमान को बम से उड़ाने की धमकी दे दी. आरोपी ने चिल्लाते हुए 'अल्लाह हू अकबर', 'अमेरिका मुर्दाबाद' और 'ट्रंप मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाए, जिससे यात्रियों में डर का माहौल बन गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

लंदन से ग्लासगो जा रही ईजीजेट एयरलाइन की एक फ्लाइट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री ने जोर-जोर से चिल्लाकर विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी.घटना के दौरान यात्री ने ‘अल्लाह हू अकबर’, ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ और ‘ट्रंप मुर्दाबाद’ जैसे नारे भी लगाए. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्कॉटलैंड में विमान के लैंड करते ही आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया.

घटना लंदन के ल्यूटन एयरपोर्ट से शुरू हुई, जहां से फ्लाइट ग्लासगो के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में यात्री द्वारा किए गए उत्पात ने फ्लाइट में मौजूद यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जान सांसत में डाल दी. हालांकि, सतर्कता से काम लेते हुए अन्य यात्रियों ने आरोपी को काबू में कर लिया और फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करा लिया गया.

फ्लाइट में चिल्लाया- “मैं बम से उड़ा दूंगा”

ग्लासगो टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब फ्लाइट हवा में थी. 41 वर्षीय आरोपी ने अचानक चिल्लाते हुए कहा, “मैं इस विमान को बम से उड़ा दूंगा.” इसके साथ ही वह ‘अल्लाह हू अकबर’, ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ और ‘ट्रंप मुर्दाबाद’ जैसे नारे भी लगा रहा था. उसका यह व्यवहार फ्लाइट में दहशत का कारण बन गया.

यात्री ने दिखाई बहादुरी

जैसे ही आरोपी यात्री ने धमकी दी, फ्लाइट में मौजूद एक अन्य सतर्क यात्री ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और उसे पकड़कर नीचे गिरा दिया. इसके बाद क्रू मेंबर्स ने स्थिति को संभाला और ग्लासगो एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई.

स्कॉटलैंड में हुई गिरफ्तारी

ग्लासगो पहुंचते ही स्कॉटलैंड पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच एंटी टेरेरिज्म यूनिट को सौंप दी गई है। इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है.

फ्लाइट में कोई नुकसान नहीं

फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को भी कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा है. ग्लासगो टाइम्स ने पुष्टि की है कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हुआ और उन्हें फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

ट्रंप की यात्रा और समझौते से जुड़ा विरोध?

गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय स्कॉटलैंड के दौरे पर हैं. वे यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर चुके हैं, जिससे ट्रांस-अटलांटिक टैरिफ विवाद समाप्त हुआ है. माना जा रहा है कि आरोपी की गतिविधियों का संबंध ट्रंप के इस दौरे और राजनीतिक विरोध से भी हो सकता है.

सोशल मीडिया पर मचा तूफान

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने सुरक्षा एजेंसियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं कुछ ने सतर्क यात्री की बहादुरी की सराहना की है जिसने स्थिति को बिगड़ने से पहले ही नियंत्रित कर लिया.

calender
28 July 2025, 09:26 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag