score Card

America China Conflict: ट्रंप की चेतावनी का बीजिंग ने दिया करारा जवाब

वाशिंगटन और बीजिंग के तनावपूर्ण रिश्तों में नया मोड़ आया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो देशों से रूस पर प्रतिबंधों को और कड़ा करने की अपील की. उन्होंने रूस के सबसे बड़े ऊर्जा खरीदारों चीन और भारत पर टैरिफ लगाने की बात कही जिसने वैश्विक कूटनीति में हलचल मचा दी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

 

America China Conflict: अमेरिका और चीन के बीच पहले से तनावपूर्ण संबंधों में एक नया संकट तब पैदा हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो देशों से रूस पर प्रतिबंध और सख्त करने की अपील की. उन्होंने खासतौर पर रूस के दो सबसे बड़े ऊर्जा खरीदार चीन और भारत पर टैरिफ लगाने की बात कही. ट्रंप ने नाटो के सदस्यों से कहा कि जब तक वे एकजुट होकर रूस के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाएंगे, अमेरिका नए प्रतिबंध नहीं लगाएगा. यह बयान अमेरिका-चीन और भारत के बीच राजनीतिक एवं आर्थिक तनाव को और बढ़ा सकता है, जिससे वैश्विक ऊर्जा बाजार पर भी असर पड़ने की संभावना है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag