America China Tension: ट्रंप का बड़ा ऐलान, क्या टिकटॉक फिर से अमेरिका में करेगा वापसी?
अमेरिका और चीन के बीच टिकटॉक को लेकर एक सनसनीखेज समझौता हो गया है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बातचीत के बाद यह डील जल्द ही आधिकारिक रूप ले लेगी. यह खबर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है और हर कोई यह जानना चाहता है कि इस समझौते से टिकटॉक का भविष्य क्या होगा.
America China Tension: अमेरिका और चीन के बीच TikTok को लेकर जारी तनातनी एक बार फिर सुर्खियों में है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 16 सितंबर 2025 को TikTok पर बैन की डेडलाइन बढ़ाकर अब 16 दिसंबर कर दी है. इससे पहले यह समयसीमा तीन बार आगे बढ़ाई जा चुकी है. TikTok जो कि चीन की कंपनी ByteDance के अधीन है को अमेरिकी कानून के अनुसार या तो अपनी अमेरिकी यूनिट किसी स्थानीय कंपनी को बेचनी होगी या देश से बाहर जाना होगा. 15 सितंबर को मैड्रिड में हुई अहम मीटिंग में अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट और चीन के वाइस प्रीमियर हे लिफेंग ने एक बेसिक फ्रेमवर्क कंसेंसस पर सहमति जताई, जिसमें TikTok से जुड़े विवादों को सुलझाने पर सहमति बनी.ट्रंप ने कहा कि TikTok जैसी वैल्यू को यूं ही खत्म नहीं किया जा सकता और बताया कि इसे खरीदने को कई अमेरिकी कंपनियां इच्छुक हैं.


