score Card

अमेरिका ने भारत पर लगाया 25% अतिरिक्त टैरिफ, ट्रम्प ने आदेश पर किए हस्ताक्षर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का आदेश दिया है. यह कदम भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने के कारण उठाया गया है. इस फैसले से दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ सकता है और वैश्विक ऊर्जा बाजार पर प्रभाव पड़ सकता है. ट्रंप प्रशासन की यह नीति भारत की रूस के साथ बढ़ती आर्थिक निकटता को रोकने की कोशिश है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

US Tariff On India : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का कार्यकारी आदेश जारी किया है. यह कदम भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद के जवाब में लिया गया है. इस फैसले से दोनों देशों के व्यापार संबंधों में तनाव की संभावना बढ़ गई है और यह वैश्विक ऊर्जा बाजार पर भी असर डाल सकता है. ट्रंप प्रशासन ने यह कार्रवाई भारत की रूस के साथ बढ़ती आर्थिक साझेदारी के चलते की है. वहीं, इस अतिरिक्त टैरिफ के लागू होने के साथ ही भारत पर अब अमेरिकी की तरफ से लगाया जाने वाला टैरिफ 50 प्रतिशत पर जा पहुंचा है.  

ट्रम्प ने जारी किया कार्यकारी आदेश 
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक कार्यकारी आदेश में कहा है कि भारत सरकार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रूसी तेल का आयात कर रही है. इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस स्थिति को देखते हुए और प्रासंगिक कानूनों के तहत भारत से अमेरिका में आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत की अतिरिक्त ड्यूटी लागू की जाएगी. ट्रम्प ने पिछले सप्ताह भी संकेत दिया था कि भारत को 25% टैरिफ के साथ-साथ एक “पेनल्टी” भी भुगतनी पड़ेगी, जो रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा की खरीद को लेकर लगाई जाएगी, हालांकि उस समय पेनल्टी की प्रकृति स्पष्ट नहीं थी.

तेल खरीदना अमेरिका को नहीं भाया
ट्रम्प ने बीते मंगलवार को भी साफ कहा था कि यदि भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा तो वे इससे खुश नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि भारत रूसी तेल खरीदकर युद्ध की मशीन को ईंधन दे रहा है और अगर ऐसा होगा तो वह बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं रहेंगे. यह नया टैरिफ अमेरिका के किसी भी अन्य व्यापारिक साझेदार पर लगाए गए सबसे कड़े शुल्कों में से एक है. यह कदम रूस से तेल खरीदने वाले देशों को कड़ी सजा देने की ट्रम्प की नीति का हिस्सा है.

कुल टैरिफ 50 प्रतिशत तक बढ़ा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने का आदेश दिया है. उन्होंने अपने पहले से लागू टैरिफ के केवल 14 घंटे पहले इस अतिरिक्त टैरिफ संबंधी कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. इस कदम के बाद, कुछ छूट प्राप्त वस्तुओं को छोड़कर अधिकांश भारतीय आयातित वस्तुओं पर कुल मिलाकर 50 प्रतिशत तक शुल्क लगाया जाएगा। पहला टैरिफ 7 अगस्त से प्रभावी हो चुका है, जबकि यह अतिरिक्त टैरिफ 21 दिनों के बाद लागू होगा.

भारत-US के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ने की संभावना
ट्रम्प के इस आदेश से भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ने की संभावना है, खासकर तब जब ऊर्जा सुरक्षा और व्यापार दोनों ही पक्षों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दे बन चुके हैं. इस फैसले से दोनों देशों के बीच बातचीत और नीतिगत समायोजन की जरूरत और बढ़ जाएगी. यह निर्णय भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में एक बड़ा बदलाव दर्शाता है और दोनों देशों के आर्थिक हितों पर गहरा प्रभाव डाल सकता है.

calender
06 August 2025, 07:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag