अमेरिका-ईरान विवाद: खामेनेई ने ट्रंप पर हिंसा और अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाया
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तीखे बयानों ने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है, जिससे वर्ल्ड वॉर 3 की आशंकाएं तेज हो गई हैं.
नई दिल्ली: अमेरिका–ईरान टकराव एक बार फिर सुर्खियों में है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और Israel पर ईरान में अशांति फैलाने, हिंसा भड़काने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रक्तपात और अस्थिरता के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए इसे ईरानी जनता की "भयानक बदनामी" कहा.
ईरान में 28 दिसंबर 2025 से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन पहले आर्थिक संकट के खिलाफ थे, लेकिन बाद में मौलवी शासन के अंत की मांग में बदल गए. इन घटनाओं के बीच ट्रंप ने ईरानी नेतृत्व पर डर और हिंसा के सहारे शासन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नेतृत्व सम्मान से चलता है, भय से नहीं. दोनों देशों के तीखे बयान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि ईरान और अमेरिका के रिश्ते और बिगड़ सकते हैं.


