score Card

ट्रंप से टकराव के बीच एलन मस्क का बड़ा इशारा: अमेरिका को चाहिए नई पार्टी!

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच का सार्वजनिक मतभेद तेजी से तीव्र हो गया है. इसी बीच ट्रंप से टकराव के बीच एलन मस्क ने अमेरिका में नई पार्टी का इशारा किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी कर और खर्च कानून पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बढ़ते मतभेदों के बीच, उद्योगपति एलन मस्क ने अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी की संभावनाओं को हवा दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर मस्क ने एक सर्वेक्षण पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या अमेरिका में ऐसी नई पार्टी का समय आ गया है जो वास्तव में मध्यम वर्ग के 80% नागरिकों का प्रतिनिधित्व करे? यह सवाल तुरंत चर्चा का विषय बन गया और हज़ारों लोगों ने एक नए राजनीतिक विकल्प की जरूरत पर अपनी राय व्यक्त की.

 मस्क और ट्रंप के बीच तनाव 

यह पोस्ट ऐसे समय पर आई है जब मस्क और ट्रंप के बीच तनाव सार्वजनिक रूप से सामने आया है. एक समय साथ खड़े दिखने वाले दोनों दिग्गज अब नीतिगत मतभेदों के कारण आमने-सामने हैं. मस्क ने हाल ही में ट्रंप द्वारा समर्थित एक प्रमुख खर्च विधेयक को "घृणित", "भ्रष्ट" और "जनता के विश्वास का अपमान" बताया. उन्होंने इसके समर्थकों की आलोचना करते हुए कहा कि वे देश के मध्यम वर्ग से गद्दारी कर रहे हैं.

ट्रंप ने भी मस्क पर अपनी नाराज़गी जताई. जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि कभी एलन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध थे, लेकिन अब मुझे नहीं पता कि वह वैसा ही रह पाएगा. मैं एलन से बहुत निराश हूं. मैंने उसकी बहुत मदद की थी. 

मस्क ने अपनी भूमिका की रेखांकित

इस विवाद के बीच, मस्क ने 2024 के चुनाव में अपनी भूमिका को रेखांकित करते हुए लिखा कि मेरे बिना ट्रंप हार जाते, डेमोक्रेट्स सदन में होते और रिपब्लिकन को सीनेट में बहुमत नहीं मिलता... फिर भी इतनी कृतघ्नता. 

 सर्वे पर प्रतिक्रियाएं मिली-जुली 

मस्क के सर्वे पर प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं. कुछ लोगों ने एक नई पार्टी की आवश्यकता को समर्थन दिया, तो कुछ ने तीसरे दल की सफलता में बाधा डालने वाले अमेरिकी राजनीतिक ढांचे की आलोचना की. एक यूज़र ने भारत की 'आम आदमी पार्टी' से प्रेरित होकर 'आम अमेरिकी पार्टी' नाम का सुझाव भी दिया.

calender
06 June 2025, 05:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag