इजराइल में अचानक धरती हिली, लोगों में मची अफरा-तफरी...परमाणु परीक्षण की अफवाहों ने पकड़ा जोर
दक्षिणी इज़राइल के नेगेव रेगिस्तान में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके दूर तक महसूस हुए. दिमोना के पास आए इस भूकंप ने क्षेत्रीय तनाव के बीच अटकलें बढ़ा दीं, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ.

नई दिल्लीः दक्षिणी इजराइल के नेगेव रेगिस्तान में गुरुवार सुबह ठीक 9 बजे लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त थे, तभी अचानक जमीन हिलने लगी. कुछ ही पलों में सायरन बजने लगे और लोगों में दहशत फैल गई. यह झटका ऐसे समय आया जब पश्चिम एशिया पहले से ही भारी तनाव की गिरफ्त में है और इज़राइल-ईरान के बीच हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं.
दूर-दूर तक महसूस हुए झटके
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई. भले ही यह मध्यम श्रेणी का भूकंप था, लेकिन इसके झटके नेगेव रेगिस्तान से लेकर मध्य इज़राइल और यरुशलम के उत्तर तक महसूस किए गए. कुछ लोगों ने बताया कि धरती केवल कुछ सेकंड के लिए हिली, लेकिन सायरन और माहौल के कारण घबराहट बढ़ गई.
यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र दिमोना के पास था और इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर रही, जो इसे उथला भूकंप बनाती है.
तनाव के बीच समय ने बढ़ाई शंकाएं
भूकंप ऐसे समय आया जब इजराइल लगातार ईरान को परमाणु हथियार बनाने को लेकर चेतावनी दे रहा है. अमेरिका और ईरान के बीच भी हाल के दिनों में तीखी बयानबाज़ी देखने को मिली है. दिलचस्प बात यह रही कि भूकंप ठीक उसी समय आया जब देशभर में स्कूलों के लिए आपातकालीन अभ्यास चल रहा था. इस संयोग ने लोगों को और अधिक चौंका दिया.
Earthquake magnitude 4.2 Dead Sea epicenter. So far no unusual reports. This is in Jerusalem. pic.twitter.com/e3qE5InB3X
— AnimalFarm1945 (Moshe) (@Farm1945A) January 15, 2026
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया. कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि क्या यह दिमोना परमाणु केंद्र के पास किसी गुप्त गतिविधि से जुड़ा है. कई पोस्ट्स में यहां तक दावा किया गया कि यह कोई भूमिगत परमाणु परीक्षण हो सकता है. हालांकि, इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
दिमोना क्यों है इतना संवेदनशील?
नेगेव रेगिस्तान में स्थित दिमोना क्षेत्र इज़राइल के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक माना जाता है. यहां शिमोन पेरेस नेगेव परमाणु अनुसंधान केंद्र स्थित है, जिसे इज़राइल के परमाणु कार्यक्रम का अहम हिस्सा माना जाता है. इज़राइल अपनी परमाणु क्षमताओं को लेकर हमेशा रणनीतिक अस्पष्टता बनाए रखता आया है और उसने कभी आधिकारिक तौर पर इसे स्वीकार नहीं किया है.
कोई नुकसान नहीं, लेकिन कई सवाल
हालांकि भूकंप उथला था, फिर भी किसी के घायल होने या जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. स्थानीय प्रशासन ने इसे प्राकृतिक घटना बताया है. लेकिन क्षेत्रीय तनाव, समय और स्थान के संयोग ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
संयोग या संदेश?
दिमोना के पास आया यह भूकंप महज प्रकृति की हलचल था या फिर किसी बड़े संदेश का संकेत—इस पर बहस जारी है. फिलहाल, इज़राइल में हालात सामान्य हैं, लेकिन इस घटना ने पश्चिम एशिया की पहले से अस्थिर स्थिति को और रहस्यमय बना दिया है.


