'इस बार निशाना नहीं चूकेगा'... ,ईरान ने ट्रंप को दी खुली हत्या की धमकी, अमेरिका-ईरान जंग अब दूर नहीं?

मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है और इसी बीच ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुली धमकी दे डाली. ईरान ने 2024 में पेनसिल्वेनिया की उस हाई-वोल्टेज कैंपेन रैली की चौंकाने वाली तस्वीर शेयर की, जहां ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Iran Attack America: ईरान में पिछले 19 दिनों से जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच हालात लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. इन प्रदर्शनों में अब तक हजारों लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है, जबकि ईरानी अधिकारियों का आरोप है कि मारे गए लोगों के पीछे अमेरिकी खुफिया एजेंसी और मोसाद के एजेंटों का हाथ है. इसी बीच ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुली धमकी देते हुए एक भड़काऊ संदेश प्रसारित किया है. ईरानी मीडिया 2024 में पेन्सिलवेनिया की एक कैंपेन रैली में ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की तस्वीर दिखाई गई, जिसके साथ चेतावनी दी गई. इस बार निशाना नहीं चूकेगा. यह संदेश ऐसे समय सामने आया है जब ट्रंप लगातार ईरान को चेतावनी दे रहे हैं कि अगर प्रदर्शनकारियों पर हिंसा जारी रही तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई कर सकता है. इससे पहले ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा था, अगर ईरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को मारता है, जो उनकी आदत है, तो संयुक्त राज्य अमेरिका उनकी मदद के लिए आएगा. हम तैयार हैं और जाने के लिए तैयार हैं. इस बढ़ते टकराव के बीच ब्रिटेन ने तेहरान में अपना दूतावास अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, जबकि अमेरिका मिडिल ईस्ट से अपने कुछ सैन्य और राजनयिक कर्मियों को वापस बुला रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag