नितिन नबीन की ताजपोशी की तैयारियां हुईं पूरी...टीम में युवाओं को मिल सकता है मौका
बीजेपी में अगले सप्ताह राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. नितिन नबीन के निर्विरोध चुने जाने की संभावना है. वरिष्ठ नेताओं का समर्थन तय है. युवा-अनुभवी संतुलन और सामाजिक प्रतिनिधित्व के साथ नई टीम पर काम शुरू होगा.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अगले सप्ताह किया जाएगा. मौजूदा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को औपचारिक रूप से इस पद पर चुने जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. संगठन चुनावों के प्रभारी के. लक्ष्मण और सह-प्रभारी संबित पात्रा व नरेश बंसल की हालिया बैठक में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई.
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी हो सकती है. 19 जनवरी को नामांकन दाखिल किए जाने की संभावना है, जबकि 20 जनवरी को नए अध्यक्ष के नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा. पार्टी के भीतर यह लगभग तय माना जा रहा है कि नितिन नबीन ही नामांकन भरेंगे और निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुने जाएंगे.
वरिष्ठ नेताओं का समर्थन
नितिन नवीन के नामांकन प्रस्तावों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जैसे वरिष्ठ नेताओं के हस्ताक्षर होंगे. इसके अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला नेताओं द्वारा भी समर्थन प्रस्ताव दाखिल किए जाएंगे, ताकि संगठन में सामाजिक संतुलन का स्पष्ट संदेश दिया जा सके.
सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष
नितिन नबीन को पिछले महीने 15 तारीख को बीजेपी संसदीय बोर्ड ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था. महज 45 वर्ष की उम्र में वे बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उनके चयन को खास और ऐतिहासिक रूप देने की तैयारी की जा रही है.
20 जनवरी को औपचारिक चुनाव के बाद उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. इस अवसर पर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महासचिव और राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य दिल्ली में मौजूद रहेंगे. इसके अगले दिन यानी 21 जनवरी को नितिन नवीन वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.
नितिन नवीन की टीम पर नजर
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि नई अध्यक्षीय टीम के गठन में ज्यादा समय नहीं लगेगा. अगले महीने के अंतिम सप्ताह में नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उनके चुनाव को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी, जो पार्टी संविधान के तहत जरूरी है.
नई टीम में युवा और अनुभवी नेताओं का संतुलित मेल देखने को मिल सकता है. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से उपाध्यक्षों और महासचिवों का मजबूत कोर बनाए रखने की संभावना है, ताकि 2029 के लोकसभा चुनाव तक रणनीतिक निरंतरता बनी रहे.
सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन पर जोर
नितिन नबीन सामान्य वर्ग से आते हैं, ऐसे में उनकी टीम में ओबीसी, एससी और एसटी वर्गों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिए जाने की योजना है. असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर-पूर्व भारत से भी 2–3 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं. महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष ध्यान रहेगा. पार्टी के संविधान के अनुसार 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
सूत्रों का यह भी कहना है कि टीम के अधिकांश सदस्य 55 वर्ष से कम उम्र के होंगे, जिससे संगठन में युवा ऊर्जा और नए विचारों को बढ़ावा मिले. साथ ही, यह भी देखा जाएगा कि क्या सरकार से कुछ प्रमुख चेहरे संगठन की जिम्मेदारी संभालते हैं, क्योंकि मंत्रिमंडल में बदलाव की भी अटकलें तेज हैं.


