राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे नितिन नबीन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद नितिन नबीन मंगलवार को पहली बार दो दिवसीय दौरे के लिए पटना पहुंचे.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद नितिन नबीन मंगलवार को पहली बार दो दिवसीय दौरे के लिए पटना पहुंचे. बांकीपुर विधायक नितिन नबीन के पटना पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच जोरदार उत्साह देखने को मिला. नितिन नबीन पटना एयरपोर्ट से उनके भव्य रोड शो की शुरुआत हुई, जिसमें वो रथ पर सवार होकर निकले.
नितिन नबीन के साथ रथ पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ एयरपोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में उमड़ी. पूरे इलाके में 'नितिन नबीन जिंदाबाद' के नारे लगने लगे. सुरक्षा घेरे के बाद भी पुलिस और प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
6 किलोमिटर लंबा रोड शो
नितिन नबीन पटना में करीब 6 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं. ये रोड शो एयरपोर्ट से शुरू होकर मिलर हाई स्कूल मैदान में जाकर समाप्त होगा. उनके स्वागत को यादगार बनाने के लिए कई विशेष इंतजाम किए गए. जगह-जगह पर पुष्प वर्षा और स्वागत द्वार लगाए गए. रथ के बाहर निकलते ही अपने नेता की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनो ओर कार्यकर्ताओं की कतारें लग गईं.
यात्री हुए परेशान
हालांकि, रोड शो के कारण एयरपोर्ट इलाके में लगभग एक किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लगा. कई वाहन जाम में फंसे रहे जिसके कारण फ्लाइट के लिए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ यात्री अपने सामान के साथ पैदल ही एयरपोर्ट जाने को मजबूर हो गए. यातायात पुलिस और प्रशासन द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद भी कुछ समय तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा.
पांच बार के विधायक है नितिन नबीन
नितिन नबीन बिहार के कैबिनेट मंत्री और पांच बार के विधायक है. 45 की आयु में नितिन नबीन भाजपा के शीर्ष पद पर आसीन होने वाले सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष हैं. वहीं, माना जा रहा है कि वो जल्द ही पूर्ण राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन सकते हैं. 2006 में पार्टी ने उन्हें पटना पश्चिम से उपचुनाव लड़ने के लिए चुना, जिसमें उन्हें जीत मिली. इसके बाद उन्होंने लगातार चार विधानसभा चुनाव जीते- 2010, 2015, 2020 और 2025.


