ईरान संकट पर रूस-अमेरिका टकराव, दुनिया भर में बढ़ी चिंता
ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच अमेरिका की सैन्य धमकियों पर रूस के सख्त रुख ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. दोनों महाशक्तियों के आमने-सामने आने से मध्य पूर्व ही नहीं, पूरी दुनिया में तनाव बढ़ने की आशंका गहराती दिख रही है.
नई दिल्ली: ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच अमेरिका की संभावित सैन्य कार्रवाई की धमकियों ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. रूस ने इन धमकियों को “पूरी तरह अस्वीकार्य” बताते हुए चेतावनी दी है कि इससे न केवल मध्य पूर्व बल्कि पूरी दुनिया की स्थिरता खतरे में पड़ सकती है. मॉस्को का कहना है कि ईरान में फैली अशांति के पीछे लंबे समय से चले आ रहे पश्चिमी प्रतिबंध और आर्थिक दबाव बड़ी वजह हैं. रूस ने अमेरिका पर ईरान के व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ और प्रतिबंधों के जरिए आर्थिक ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.
मानवाधिकार संगठन HRANA के अनुसार, अब तक 2,571 से ज्यादा लोगों की मौत और 18,000 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, हालांकि इंटरनेट बंद होने के कारण स्वतंत्र पुष्टि मुश्किल है. रूस ने अपने नागरिकों को भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है और अमेरिका पर हालात भड़काने का आरोप लगाया है.


