क्रिसमस पर आएगी महाप्रलय! घाना के शख्स ने खुद को बताया 'Noah', भविष्यवाणी से डरकर जुटे हजारों लोग
पश्चिम अफ्रीका के देश घाना में एक व्यक्ति ने खुद को आधुनिक दौर का नोआ बताते हुए एक बड़ा दावा कर दिया है. उस व्यक्ति ने ये भी दावा किया कि इस आपदा से बचने का एकमात्र रास्ता उसकी बनाई गई नावों में शरण लेना है.

पश्चिम अफ्रीका के देश घाना में एक व्यक्ति इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. उसने खुद को आधुनिक दौर का नोआ बताते हुए एक बड़ा दावा कर दिया है. इस शख्स का कहना है कि बाइबल में वर्णित महाप्रलय जैसी स्थिति एक बार फिर आने वाली है और 25 दिसंबर को भारी बारिश के साथ विनाशकारी बाढ़ आएगी. उस व्यक्ति ने ये भी दावा किया कि इस आपदा से बचने का एकमात्र रास्ता उसकी बनाई गई नावों में शरण लेना है, जिसे उसने ‘आर्क ऑफ नूह’ की तर्ज पर तैयार किया है.
इस दावे के सामने आने के बाद कई लोग डर गए और बड़ी संख्या में उसकी बनाई नावों पर जगह सुरक्षित करने पहुंचने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग उसकी नावों में पहले से बुकिंग कराते नजर आ रहे हैं. कुछ वीडियो में नावों के निर्माण और लोगों की मौजूदगी भी दिखाई दे रही है.
भगवान ने दी चेतावनी
घाना वेब की रिपोर्ट के मुताबिक, इस व्यक्ति का नाम एबो नोआ (Eboh Noah) है. एबो का कहना है कि भगवान ने उन्हें पहले ही चेतावनी दे दी थी कि क्रिसमस के दिन, यानी 25 दिसंबर को, दुनिया पर बड़ी आपदा आएगी. उनके अनुसार, भारी बारिश और बाढ़ के जरिए पूरी धरती तबाह हो जाएगी और इसलिए उन्हें लोगों को बचाने के लिए नाव बनाने का आदेश दिया गया है.
एबो का दावा है कि उसने अब तक करीब दस नावें तैयार की हैं. वह यह भी कहता है कि यह बारिश सिर्फ कुछ दिनों की नहीं होगी, बल्कि तीन साल तक लगातार होती रहेगी. इसी वजह से वह नावों का एक पूरा बेड़ा बना रहा है, ताकि खुद के साथ-साथ अपने समर्थकों को भी सुरक्षित रख सके.
कई वीडियो हो चुकी है वायरल
30 वर्षीय एबो अगस्त महीने में पहली बार तब सुर्खियों में आया था, जब उसने यूट्यूब पर “क्या होगा और कैसे होगा” नाम से एक वीडियो साझा किया था. इसके बाद से उसके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. इन क्लिप्स में एबो और उसके साथी हथौड़ों से नावें बनाते दिखाई देते हैं. हालांकि, कई लोगों का कहना है कि ये नावें काफी छोटी हैं और इतनी बड़ी बाढ़ में टिक पाना मुश्किल लगता है.
तीन साल तक लगातार बारिश होने का दावा
एबो खुद को कभी एबो जीसस तो कभी एबो नोआ बताता है. वह लगातार दावा कर रहा है कि उसकी योजना आने वाले तीन साल तक नाव पर ही रहने की है. बाइबल में नोआ की कहानी के अनुसार, भगवान ने उन्हें एक विशाल नाव बनाने को कहा था, जिसमें उन्होंने अपने परिवार और सभी जीव-जंतुओं के एक-एक जोड़े को सुरक्षित रखा था. उस समय 40 दिन और 40 रात तक लगातार बारिश हुई थी और पूरी धरती जलमग्न हो गई थी. इसी कहानी से प्रेरित होकर एबो अपने दावों को सही ठहराने की कोशिश कर रहा है.


