हम न झुके हैं, न झुकेंगे, हमला हुआ तो... ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई की अमेरिका को चेतावनी
मध्य पूर्व में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. इज़राइल द्वारा तेहरान पर किए गए बड़े हवाई हमलों और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सीधी धमकी के बाद ईरान ने भी तीखा जवाब दिया है. ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका ने हमला किया तो इसके 'गंभीर और अपूरणीय परिणाम' होंगे.

ईरान और इजराइल के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने ट्रंप को आगाह करते हुए कहा कि 'ईरान धमकियों की भाषा नहीं समझता' और यदि अमेरिका ने कोई हमला किया तो उसके 'गंभीर और अपूरणीय परिणाम' होंगे. साथ ही, खामेनेई ने इजराइल के ताज़ा हमले को ईरान के खिलाफ एक 'भयानक भूल' करार दिया.
बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान पर इज़राइली वायुसेना ने भारी बमबारी की, जिससे हालात और बिगड़ गए. इसी पृष्ठभूमि में खामेनेई का यह बयान सामने आया है.
'ईरान धमकी से नहीं डरता'
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला खामेनेई ने डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने ईरान से "बिना शर्त आत्मसमर्पण" की मांग की थी. खामेनेई ने दो टूक कहा, 'जो लोग ईरान का इतिहास जानते हैं, उन्हें पता है कि ईरानी लोग धमकियों की भाषा नहीं समझते.' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ईरान न तो थोपे गए युद्ध को मानेगा और न ही थोपे गए शांति प्रस्ताव को स्वीकार करेगा.
अमेरिका को दी चेतावनी – 'हम नहीं झुकेंगे'
खामेनेई ने अमेरिका को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि ईरान कभी नहीं झुकेगा, और अमेरिका द्वारा किया गया कोई भी हमला गंभीर और अपूरणीय परिणाम लेकर आएगा. इस बयान ने मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हालातों में नई हलचल पैदा कर दी है, जहां अमेरिका और इज़राइल मिलकर ईरान की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने की योजना बना रहे हैं.
इजराइली हमलों से दहला तेहरान
बुधवार को इजराइल ने तेहरान पर जबरदस्त हवाई हमला किया. इन हमलों को इज़राइल की अब तक की सबसे प्रत्यक्ष और आक्रामक कार्रवाई माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इज़राइल के 50 फाइटर जेट्स ने तेहरान में 20 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया. इन ठिकानों में मिसाइल उत्पादन की कच्ची सामग्री, पुर्जे और तकनीकी सिस्टम बनाने वाले संयंत्र शामिल थे.
इन हमलों के बाद हजारों की संख्या में लोग राजधानी तेहरान से पलायन करने लगे हैं. हालात इस कदर खराब हैं कि अमेरिकी खुफिया सूत्रों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप खुद भी इज़राइल के साथ मिलकर ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.
ट्रंप ने दी निजी धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक सनसनीखेज बयान में कहा कि हमें ठीक-ठीक पता है कि तथाकथित 'सुप्रीम लीडर' कहां छिपा है. वह एक आसान निशाना है, लेकिन अभी हम उसे नहीं मारेंगे... कम से कम अभी नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अब बर्दाश्त नहीं करेगा कि ईरान की ओर से मिसाइलें आम नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर दागी जाएं.
मध्य पूर्व में युद्ध का खतरा
खुफिया सूत्रों के अनुसार, अमेरिका और इजराइल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को ध्वस्त करने के लिए मिलकर योजना बना रहे हैं. ईरान की राजधानी पर हमले और खामेनेई के खिलाफ ट्रंप की धमकियों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि एक और बड़े युद्ध की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.


