score Card

Predictions 2026: बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां जो अगले साल दुनिया को कर सकती हैं हैरान

बाबा वेंगा द्वारा 2026 को लेकर की गई भविष्यवाणियां चर्चा में हैं. इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली भविष्यवाणी तीसरे विश्व युद्ध से जुड़ी बताई जाती है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

साल 2025 अब अपने अंतिम दौर में है और लोगों की निगाहें आने वाले नए साल पर टिकी हैं. जैसे-जैसे साल का अंत नज़दीक आता है, वैसे-वैसे भविष्यवाणियों को लेकर भी चर्चाएं तेज़ हो जाती हैं. खासतौर पर नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा जैसे भविष्यवक्ताओं की भविष्य की बातें एक बार फिर सुर्खियों में आ जाती हैं. इन्हीं में से एक नाम है बाबा वेंगा, जिनकी भविष्यवाणियों को लेकर आज भी दुनिया भर में जिज्ञासा बनी रहती है.

बाबा वेंगा का असली नाम क्या है?

बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा था. वे बचपन से ही दृष्टिहीन थीं, लेकिन इसके बावजूद भविष्य को लेकर की गई उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित होने का दावा किया जाता है. साल 1996 में 85 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था. उन्हें “बाल्कन की नास्त्रेदमस” भी कहा जाता था. कहा जाता है कि उन्होंने अपने जीवनकाल में अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले, प्राकृतिक आपदाओं और कई वैश्विक घटनाओं के बारे में पहले ही संकेत दे दिए थे, जिसने लोगों को चौंका दिया.

अब एक बार फिर बाबा वेंगा की 2026 को लेकर की गई भविष्यवाणियां चर्चा में हैं. इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली भविष्यवाणी तीसरे विश्व युद्ध से जुड़ी बताई जाती है. कथित तौर पर उन्होंने कहा था कि 2026 के आसपास दुनिया बड़े संघर्ष की ओर बढ़ सकती है. बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तनाव, देशों के बीच टकराव और वैश्विक राजनीति में अस्थिरता को इसका कारण माना गया है. खासकर बड़े देशों के बीच तनाव को लेकर उन्होंने चेतावनी देने की बात कही थी.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में विज्ञान और तकनीक का जिक्र

इसके अलावा बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में विज्ञान और तकनीक का भी जिक्र मिलता है. कहा जाता है कि उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में बड़ी क्रांति की ओर इशारा किया था. उनके अनुसार, 2026 तक एआई इतनी तेज़ी से विकसित हो सकता है कि वह इंसानों के रोज़मर्रा के जीवन और निर्णयों को गहराई से प्रभावित करने लगेगा. यह तकनीक सुविधा के साथ-साथ नई चुनौतियां भी ला सकती है.

कुछ दावों में यह भी कहा गया है कि बाबा वेंगा ने पृथ्वी के बाहर जीवन से संपर्क की संभावना का जिक्र किया था. उनके मुताबिक, किसी बड़े अंतरिक्ष यान के ज़रिये इंसानों और एलियंस के बीच संपर्क संभव हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, सुनामी और अत्यधिक गर्मी की चेतावनी भी दी थी.

हालांकि इन भविष्यवाणियों की सत्यता को लेकर कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, फिर भी हर साल की तरह 2026 को लेकर बाबा वेंगा की बातें लोगों की उत्सुकता बढ़ा रही हैं.

calender
24 December 2025, 10:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag