बलोच नेता की चेतावनी से मचा हड़कंप! पाक-हमास गठजोड़ उजागर, अब इजरायल करेगा पाक पर हमला!
पाकिस्तान पहले भी आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा था और आज भी वही कर रहा है. दरअसल बलोच ने इजरायल को एक खत भेजकर पाकिस्तान और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच गुप्त संबंधों का खुलासा किया है.

पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा देने की पुरानी आदत पूरी दुनिया जानती है, लेकिन अब एक नई खबर ने हलचल मचा दी है. बलोच मानवाधिकार कार्यकर्ता मीर यार बलोच ने इजरायल को एक खत भेजकर पाकिस्तान और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच गुप्त संबंधों का खुलासा किया है.
अगर यह दावा सही साबित हुआ, तो इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पाकिस्तान को अपना दुश्मन मान सकते हैं. नेतन्याहू पहले ही हमास को खत्म करने की कसम खा चुके हैं और उसके समर्थकों को चेतावनी दे चुके हैं. यह मामला वैश्विक स्तर पर तनाव को और बढ़ा सकता है.
पाकिस्तान में हमास की छिपी हुई गतिविधियां
पाकिस्तान में हमास के सदस्यों को शरण देने की खबरें पहले भी आती रही है, लेकिन अब बलोच नेता ने ठोस दावे किए हैं. उनके अनुसार, पाकिस्तान न केवल हमास को वैचारिक समर्थन दे रहा है, बल्कि व्यावहारिक मदद भी पहुंचा रहा है.
हमास के लड़ाके पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में छिपे हुए है और वहां से अपनी साजिशें चला रहे हैं. यह जानकारी इजरायल तक पहुंचने से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि इजरायल हमास को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है.
बलोच नेता का इजरायल को खत
मीर यार बलोच ने इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सार को संबोधित करते हुए यह खत लिखा है. इसमें उन्होंने पाकिस्तान-हमास के गठजोड़ को विस्तार से बताया और कहा कि यह न केवल इजरायल के लिए खतरा है, बल्कि पूरी दुनिया की शांति को प्रभावित कर रहा है.
बलोच नेता ने दुनिया को आगाह किया कि पाकिस्तान जैसे देशों के समर्थन से आतंकवादी संगठन मजबूत हो रहे हैं. उन्होंने इजरायल से अपील की है कि इस मामले पर ध्यान दें और जरूरी कदम उठाएं. यह खत 29 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया.
नेतन्याहू की सख्त चेतावनी
इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कई बार कहा है कि हमास का सफाया उनका मुख्य लक्ष्य है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घोषणा की है कि जो भी देश हमास को पैसे, हथियार या शरण देगा, उसे इजरायल अपना दुश्मन समझेगा. हमास को ईरान का समर्थित संगठन मानते हुए नेतन्याहू ने ईरान पर भी हमले किए हैं.
अगर पाकिस्तान का नाम इस लिस्ट में जुड़ता है, तो इजरायल की ओर से सैन्य कार्रवाई की आशंका बढ़ सकती है. बलोच नेता के खत से नेतन्याहू को हमास के पाकिस्तान कनेक्शन की पूरी जानकारी मिल गई है.
वैश्विक शांति पर असर
यह मामला सिर्फ इजरायल और पाकिस्तान तक सीमित नहीं है. बलोच नेता ने खत में लिखा है कि पाकिस्तान का हमास को समर्थन वैश्विक आतंकवाद की जड़ों को मजबूत कर रहा है. ईरान, पाकिस्तान और हमास का गठजोड़ मध्य पूर्व से लेकर दक्षिण एशिया तक अस्थिरता फैला सकता है.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर ध्यान देने की जरूरत है, वरना आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कमजोर पड़ जाएगी. पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक संकट में है और अगर इजरायल की ओर से कोई कार्रवाई हुई, तो उसकी हालत और खराब हो सकती है.


