score Card

हमास को नेतन्याहू की नई धमकी..., तोड़ देंगे...,गाजा में फिर भेजेंगे इजरायली सेना

नेतन्याहू ने कहा कि अगर शनिवार तक हमास तीन इजरायली बंधकों को रिहा नहीं करता, तो युद्धविराम खत्म हो जाएगा और इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) फिर से हमास के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू कर देंगे. यह फैसला कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया था.

Israel-Hamas War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को चेतावनी दी कि यदि हमास शनिवार तक इजरायली बंधकों को रिहा नहीं करता है, तो इजरायली सेना गाजा पट्टी में युद्धविराम को समाप्त कर लड़ाई फिर से शुरू कर देगी. नेतन्याहू ने इजरायली सेना को गाजा क्षेत्र में और आसपास सैनिकों की तैनाती बढ़ाने का आदेश भी दिया है. 

नेतन्याहू ने कहा कि अगर शनिवार तक हमास तीन इजरायली बंधकों को रिहा नहीं करता, तो युद्धविराम खत्म हो जाएगा और इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) फिर से हमास के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू कर देंगे. यह फैसला कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया था. बैठक में हमास द्वारा बंधक-युद्धविराम समझौते के उल्लंघन पर चर्चा की गई, क्योंकि हमास ने कहा था कि वह शनिवार को बंधकों को रिहा करने में सक्षम नहीं है. 

बंधकों की रिहाई नहीं कर रहा हमास

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सुरक्षा कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सभी नौ जीवित बंधकों की रिहाई हो जाएगी, हालांकि यह जरूरी नहीं कि शनिवार को ही हो. उन्होंने कहा कि शनिवार को तीन बंधकों की रिहाई हो सकती है, जबकि बाकी की रिहाई बाद में होगी. 

नेतन्याहू ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की और कहा कि सुरक्षा कैबिनेट में चर्चा के दौरान पिछले शनिवार को रिहा किए गए तीन बंधकों की भयावह स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की गई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की बंधकों की रिहाई के लिए की गई अपील का उन्होंने स्वागत किया है, और गाजा के भविष्य के लिए उनके दृष्टिकोण को भी सराहा. 

गाजा में सेना भेजने का आदेश

उन्होंने आगे कहा कि हमास द्वारा समझौते का उल्लंघन करने के बाद, उन्होंने गाजा क्षेत्र में इजरायली सेना की तैनाती बढ़ाने का निर्देश दिया है. उनका कहना था कि यह ऑपरेशन जल्द ही पूरा होगा. एक इजरायली सूत्र ने बताया कि यदि शनिवार को तीन बंधकों की रिहाई हो जाती है, तो युद्धविराम जारी रहेगा, लेकिन अगर बंधकों की रिहाई में देरी होती है, तो हमास के खिलाफ लड़ाई फिर से तेज कर दी जाएगी.

calender
11 February 2025, 11:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag