score Card

'भाई फोन पर लगाता है सट्टा' – मैच फिक्सिंग के जाल में फंसी बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर!

क्रिकेट में पहली बार किसी महिला खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के चलते 5 साल का बैन लगा है. बांग्लादेश की शोहेली अख्तर पर 2023 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैच फिक्सिंग की कोशिश का आरोप साबित हुआ. उन्होंने अपनी ही साथी खिलाड़ी को 20 लाख टका का लालच दिया था, लेकिन कहानी में ऐसा ट्विस्ट आया कि पूरा मामला ICC तक पहुंच गया! आखिर क्या हुआ उस दिन? कौन है वो खिलाड़ी जिसने इस साजिश को बेनकाब किया? जानिए पूरी खबर…

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bangladesh Woman Cricketer: महिला क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के मामले में लंबा बैन लगाया गया है. बांग्लादेश की क्रिकेटर शोहेली अख्तर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 5 साल का प्रतिबंध लगाया है.

कैसे हुआ खुलासा?

शोहेली अख्तर पर 2023 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैच फिक्सिंग का प्रयास करने का आरोप था. हालांकि, वह खुद इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रही थीं, लेकिन उन्होंने अपनी एक साथी खिलाड़ी से फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था. इस बातचीत का खुलासा तब हुआ जब उस खिलाड़ी ने ICC की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) को इसकी जानकारी दी. जांच के दौरान पता चला कि शोहेली ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी साथी खिलाड़ी से संपर्क कर उसे मैच फिक्स करने के लिए मनाने की कोशिश की थी.

मैच फिक्सिंग का ऑफर और 20 लाख टका का लालच

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोहेली ने अपनी साथी खिलाड़ी को बताया कि उसका भाई क्रिकेट सट्टेबाजी में शामिल है और उसने बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में ‘हिट विकेट’ आउट होने के लिए 20 लाख बांग्लादेशी टका (करीब 15 लाख रुपये) का ऑफर दिया था. शोहेली ने यह भी कहा था कि अगर यह रकम कम लगती है तो उसे और पैसे दिए जा सकते हैं, साथ ही उसे गोपनीयता बनाए रखने और सभी मैसेज डिलीट करने की सलाह दी गई थी.

खिलाड़ी ने नहीं झुकी, कर दिया बड़ा खुलासा

जिस खिलाड़ी को यह ऑफर दिया गया था, उसने न केवल इसे ठुकरा दिया बल्कि तुरंत इस बात की जानकारी ICC की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) को दी. इसके बाद ACU ने गहराई से जांच की और शोहेली के खिलाफ ठोस सबूत इकट्ठा किए. जांच में यह भी सामने आया कि शोहेली ने मैच फिक्सिंग से जुड़े ICC के पांच नियमों का उल्लंघन किया था.

शोहेली ने कबूल किया अपराध, ICC का कड़ा फैसला

शोहेली अख्तर ने ICC की भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया. इसके बाद ICC ने उन्हें दोषी मानते हुए 5 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया. यह प्रतिबंध 10 फरवरी 2025 से लागू होगा.

महिला क्रिकेट के लिए बड़ा झटका

यह मामला महिला क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि इससे पहले महिला क्रिकेट में इस तरह के किसी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया था. ICC की यह सख्त कार्रवाई भविष्य में किसी भी खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग जैसी गतिविधियों में शामिल होने से रोकने के लिए एक कड़ा संदेश देती है.

क्रिकेट को साफ-सुथरा रखने की पहल

क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन फिक्सिंग जैसे मामलों ने इसे कई बार दागदार किया है. ICC की यह कार्रवाई इस बात का सबूत है कि अब क्रिकेट के किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

calender
11 February 2025, 11:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag