score Card

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा धमाका, 5 बच्चों की मौत,12 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत जिले में शनिवार को एक मोर्टार शेल में विस्फोट हो गया, जिसमें 5 बच्चों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. बच्चों ने यह शेल पहाड़ियों से लाकर अपने गांव में खेलते वक्त उसे छेड़ा, जिससे यह हादसा हुआ. घायल बच्चों की हालत गंभीर है, और क्षेत्र में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत जिले में शनिवार को एक भीषण विस्फोट हुआ, जिससे 5 बच्चों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए यह धमाका एक पुराने मोर्टार शेल में हुआ था पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है.

बच्चों ने पहाड़ियों से लाया मोर्टार शेल

यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चों का एक समूह पहाड़ियों में खेलते हुए एक बिना फटे मोर्टार शेल को ढूंढ लाया और उसे अपने गांव ले आए बच्चों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह शेल एक बम हो सकता है खेल-खेल में शेल में विस्फोट हो गया और इस हादसे में पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई.

विस्फोट में 12 अन्य घायल
विस्फोट के बाद घटनास्थल पर अराजकता फैल गई विस्फोट में घायल बच्चों को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने घायलों को बचाने के लिए त्वरित कार्रवाई की अस्पताल के प्रवक्ता के अनुसार, घायल बच्चों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

रेस्क्यू टीम की त्वरित प्रतिक्रिया
ब्लास्ट के तुरंत बाद रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं और मृतकों तथा घायलों को पास के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है, और उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

इलाके में दहशत का माहौल
इस हादसे से लक्की मरवत इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है इस घटना ने बच्चों के लिए खतरनाक पुराने सैन्य उपकरणों की मौजूदगी को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं प्रशासन ने भी क्षेत्र में इस तरह के विस्फोटक उपकरणों की मौजूदगी की जांच शुरू कर दी है.

calender
02 August 2025, 07:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag