score Card

अपने ही बातों में फंसे गए लालू के छोटे लाल तेजस्वी, सामने आए दो-दो EPIC नंबर

तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि उनके नाम मतदाता सूची में नहीं थे, जिसके बाद बिहार में राजनीतिक बवाल मच गया साथ ही, यह खुलासा हुआ कि उनके पास दो EPIC नंबर हैं, जो चुनाव आयोग और अन्य अधिकारियों द्वारा जारी किए गए हैं जेडीयू और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी पर दो वोटर कार्ड रखने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग पर हमला बोला उन्होंने मतदाता सूची से संबंधित कुछ गंभीर आरोप लगाए और यह दावा किया कि उन्होंने जब मतदाता सूची में अपने नाम की जांच की, तो उनका नाम वहां नहीं मिला तेजस्वी के इस बयान के बाद बिहार में राजनीतिक माहौल गरमा गया है.

मेरा नाम सूची में नहीं है...

तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जब उन्होंने मतदाता सूची में अपने नाम की जांच की, तो वह सूची में कहीं नहीं था उनके इस बयान से यह स्पष्ट हुआ कि उनका कहना था कि चुनाव आयोग ने उनकी जानकारी को सही से अपडेट नहीं किया यह मामला चुनाव आयोग और बिहार के निर्वाचन अधिकारियों के लिए एक नया विवाद बन गया

तेजस्वी यादव को लेकर नया विवाद
तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद राज्य में राजनीतिक बवाल बढ़ गया है चुनाव आयोग और पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने तुरंत इस मामले में जानकारी दी लेकिन अब तेजस्वी यादव एक और विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं

तेजस्वी के पास दो EPIC नंबर
अब यह बात सामने आई है कि तेजस्वी यादव के पास एक नहीं, बल्कि दो इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) नंबर हैं पहला EPIC नंबर RAB29161200 है और दूसरा RAB0456228 है

क्या होता है EPIC नंबर 
EPIC नंबर एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जिसे चुनाव आयोग द्वारा सभी रजिस्टर्ड मतदाताओं को दिया जाता है यह संख्या वोटर आईडी कार्ड पर रहती है और यह दर्शाता है कि व्यक्ति भारत का एक रजिस्टर्ड मतदाता है इस नंबर के आधार पर वोट डालने के लिए व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना जरूरी होता है

दोनों EPIC नंबरों में अंतर
चुनाव आयोग और पटना निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी किए गए EPIC नंबर में फर्क पाया गया तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए EPIC नंबर RAB29161200 के मुकाबले चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया EPIC नंबर RAB0456228 है इस प्रकार, यह सवाल उठता है कि क्या तेजस्वी यादव के पास दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड हैं?

जेडीयू प्रवक्ता का तेजस्वी पर आरोप
बिहार में सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के पास दो वोटर कार्ड हैं उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और इस पर सक्षम प्राधिकारों को कार्रवाई करनी चाहिए नीरज कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने पहले कौटिल्य नगर के पते पर 2014 में वोटर कार्ड बनवाया था और बाद में उनका पता 10 सर्कुलर रोड, पटना हो गया

उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव किया हमला 
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव दोनों झूठ बोलने के लिए प्रसिद्ध हैं विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "ये लोग एक ओर संविधान की किताब लेकर चलते हैं और दूसरी ओर संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं इन लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए" उन्होंने यह भी कहा कि यह "इतनी स्वतंत्रता उचित नहीं है" कि कोई भी अपने संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर इस तरह हमला कर सके

तेजस्वी यादव का बयान और फिर उनके पास दो वोटर कार्ड होने का मामला बिहार की राजनीति में नया मोड़ लेकर आया है चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों द्वारा इस पर पूरी जानकारी दी गई है, लेकिन विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है अब यह देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और तेजस्वी यादव पर इस मामले को लेकर क्या परिणाम निकलते हैं.

calender
02 August 2025, 06:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag