score Card

अगर फिर से किया हमला तो ब्रह्मोस से मिलेगा करारा जवाब... PM मोदी की PAK को कड़ी चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान को चेतावनी दी कि यदि वह फिर से आतंकी गतिविधि करता है तो भारत अपने स्वदेशी हथियारों, विशेषकर ब्रह्मोस मिसाइलों से कड़ा जवाब देगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश में बढ़ते रक्षा निर्माण और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण बताया. साथ ही, राजनीतिक दलों से आर्थिक लक्ष्यों के लिए एकता की अपील की.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में पाकिस्तान की ओर से कोई भी आतंकी गतिविधि होती है, तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा और वह भी देश में बने हथियारों से.

PAK में ‘ब्रह्मोस’ नाम सुनते ही रातों की नींद...

पीएम मोदी ने कहा,“अब ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगा और अगर पाकिस्तान ने फिर कोई आतंकी हरकत की,तो उत्तर प्रदेश में बनी मिसाइलें आतंकवादियों का खात्मा करेंगी.” उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में तो ‘ब्रह्मोस’ नाम सुनते ही लोग रातों की नींद खो देते हैं.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में दिखी भारत की सैन्य ताकत
मोदी ने हाल ही में हुए सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हवाला देते हुए कहा कि दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की क्षमता को देखा है. उन्होंने कहा, “हमारे एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइलें और ड्रोन आज आत्मनिर्भर भारत की शक्ति का प्रतीक हैं.”

‘मेड इन इंडिया’ हथियार हमारी सेनाओं की ताकत
पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का डिफेंस कॉरिडोर अब तेजी से विकसित हो रहा है, और देश-विदेश की कई बड़ी रक्षा कंपनियां यहां अपने प्लांट स्थापित कर रही हैं. “अब ‘मेड इन इंडिया’ हथियार ही हमारी सेनाओं की ताकत बनने जा रहे हैं,”.

भारत बन रहा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक अस्थिरता के इस दौर में हर देश अपने हितों की सुरक्षा में लगा है, ऐसे में भारत को भी सतर्क रहना होगा. “भारत बहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. ऐसे में हमें अपने आर्थिक हितों की सुरक्षा करनी होगी.”

राजनीतिक दलों से की एकजुटता की अपील
पीएम मोदी ने राजनीतिक दलों से देशहित में एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा, “जो भी भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते देखना चाहते हैं — चाहे किसी भी पार्टी से हों — उन्हें राजनीतिक मतभेद भुलाकर ‘स्वदेशी’ का संकल्प लेना होगा.”

‘वोकल फॉर लोकल’ की फिर से दी जोरदार पुकार
पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वे भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दें.“हमें वही चीजें खरीदनी हैं, जो भारतीयों द्वारा बनाई गई हों. अब समय है कि हम ‘वोकल फॉर लोकल’ बनें और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ें.”

अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी पर अप्रत्यक्ष प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत को "डेड इकॉनमी" (मृत अर्थव्यवस्था) कहकर उसकी रूस के साथ नजदीकियों की आलोचना की थी और भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) के साथ "पेनल्टी" (दंड) भी लगाया था. मोदी का स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत पर जोर देना इस बयान का अप्रत्यक्ष जवाब माना जा रहा है.

calender
02 August 2025, 06:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag